Kumar Vishwas Daughter Reception: मशहूर कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) ने हाल में करोड़पति बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल (Pavitra Khandelwal) से शादी की है. उदयपुर के लीला पैलेस में तीन दिनों तक शादी का भव्य समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें कुमार विश्वास का परिवार, करीबी दोस्त और कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए. वहीं, बीती रात कुमार विश्वास ने बेटी और दामाद के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा था. जिसमें नए कपल को आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. पीएम के लिए इस फंक्शन में कई तमाम हस्तियों ने शिरकत की, चलिए देखते हैं-
पीएम मोदी ने कपल को दिया आशीर्वाद
अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल के ग्रैंड रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों को देखा गया. पीएम मोदी (PM Modi) का कुमार विश्वास ने भव्य स्वागत किया. वहीं, पीएम न्यूली वेड कपल से स्टेज पर मिलते नजर आए.
इसके अलावा कई अन्य राजनेता भी फंक्शन में शामिल हुए थे. इनमें हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बीजेपी के सीनियर नेता अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं.
ये सितारे भी आए नजर
इसके अलावा अग्रता शर्मा (Agrata Sharma) के रिसेप्शन में कुछ कटेंट किएटर्स और यूट्यूबर्स भी शामिल हुए थे. जो वीडियो सामने आया है उसमें, मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak), तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) भी नजर आए. इनके अलावा आचार्य प्रमोद कृष्णम भी इस फंक्शन में शामिल हुए साथ ही बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री को भी कुमार विश्वास के साथ देखा गया.
बता दें, कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने डीपीएस से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन से बिजनेस की पढ़ाई की और फिर नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ड्रिगी हासिल की. वहीं, अब उन्होंने खुद की डिजिटल खिलाड़ी नाम की कंपनी खोली है.
ये भी पढ़ें- अनुराग कश्यप ने हमेशा के लिए छोड़ा मुंबई, बॉलीवुड से तंग आकर किस शहर में शिफ्ट हो रहे डायरेक्टर?