अनुराग कश्यप ने हमेशा के लिए छोड़ा मुंबई, बॉलीवुड से तंग आकर किस शहर में शिफ्ट हो रहे डायरेक्टर?

Anurag Kashyap: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई हमेशा के लिए छोड़ दिया है और अपने नए घर का एक साल के लिए किराया भी भर दिया है.

Anurag Kashyap: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई हमेशा के लिए छोड़ दिया है और अपने नए घर का एक साल के लिए किराया भी भर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anurag kashyap

Image Source- Social Media

Anurag Kashyap: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कुछ समय पहले अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी की थी. अपनी बेटी को सुसराल में विदा करने के बाद फिल्म मेकर का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो मुंबई छोड़ देंगे. वहीं, अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि उन्होंने मुंबई हमेशा के लिए छोड़ दिया है और अपने नए घर का एक साल के लिए किराया भी भर दिया है. चलिए जानते हैं, कहां शिफ्ट हो रहे अनुराग कश्यप और उन्होंने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया.

Advertisment

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को कहा 'टॉक्सिक'

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड को 'टॉक्सिक' बताते हुए कहा- 'ये इंडस्ट्री अब क्रिएटिविटी के बजाय सिर्फ पैसों के पीछे भाग रही है. मैं फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना चाहता हूं, क्योंकि यहां हर कोई 500-800 करोड़ रुपये की फिल्मों की दौड़ में लगा हुआ है. अब फिल्म मेकिंग का मजा खत्म हो चुका है क्योंकि निर्माताओं का ध्यान केवल उसके फायदे-नुकसान पर होता है. इससे क्रिएटिव माहौल खत्म हो गया है और फिल्म बनाना एक बोझ लगने लगने लगा है. ऐसे माहौल में मैं काम नहीं करना चाहता, जहां कला से ज्यादा पैसों को महत्व दिया जाता है.'

मुंबई छोड़ कहां शिफ्ट हुए फिल्म मेकर 

अनुराग कश्यप ने बताया कि वो मुंबई छोड़कर जिस नए घर में शिफ्ट हुए हैं, उसका किराया पहले ही दे दिया है. हालांकि, वो किस शहर में शिफ्ट हुए हैं, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अनुराग कश्यप अब बैंगलोर में रह रहे हैं. बता दें, इससे पहले भी फिल्म मेकर बॉलीवुड हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर वो मुंबई छोड़कर नहीं जाएंगे तो बूढ़ा होकर मर जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि वो साउथ में काम करेंगे, क्योंकि वहां काम करना उन्हें काफी रिफ्रेशिंग लगा.

ये भी पढ़ें- आनंद पंडित की पंजाबी फिल्म 'Mithde' सिर्फ लव स्टोरी नहीं, बल्कि अहम मुद्दों पर भी करेगी फोकस

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Anurag Kashyap Anurag Kashyap house
      
Advertisment