WAVES Summit 2025 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, कहा- 'अब WAVES अवॉर्ड्स की होगी शुरुआत'

WAVES Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन कर दिया है. इस इवेंट में मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं.

WAVES Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन कर दिया है. इस इवेंट में मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
PM Modi inaugurated WAVES Summit 2025 said Now WAVES Awards will begin.....

WAVES Summit 2025

WAVES Summit 2025: 1 मई यानी की गुरुवार को मुंबई में World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES) की शुरुआत हो चुकी है. जी हां, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन कर दिया है. इस इवेंट में मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं, जिसमें शाहरुख खान से लेकर आमिर खान औरअक्षय कुमार तक के नाम शामिल हैं. वहीं इस दौरान पीएम ने मनोरांजन जगत को लेकर कई बड़ी बातें भी कही. आइए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बातें

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधन करते हुए कहा कि आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक और नीति निर्माता एक साथ एक ही छत के नीचे इकट्ठा हुए हैं.  एक तरह से आज यहां वैश्विक प्रतिभा और वैश्विक रचनात्मकता के एक ईको-सिस्टम की नींव रखी जा रही है. 

WAVES अवॉर्ड्स की होगी शुरुआत

इसके अलावा, पीएम मोदी ने WAVES अवॉर्ड्स के बारे में भी बात की. जी हां, उन्होंने कहा, 'एक नवजात सबसे पहले आवाज को पहचानता है. इसी तरह, क्रिएटिव लोग भी आवाज और विचारों के जरिए दुनिया से संवाद करते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में WAVES अवॉर्ड्स की शुरुआत की जाएगी.

भारतीय सिनेमा का योगदान

इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा के योगदान का जिक्र किया और फिल्मों के कॉन्टेंट से भारत को आगे ले जाने के प्लान के बारे में बात की. वहीं वेव्स समिट के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने राज कपूर की जापान, राजामौली, ए आर रहमान जैसे कई सेलेब्स और उनके काम का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ भी की.

ये भी पढ़ें: रणवीर-दीपिका ने इंस्टाग्राम के बॉस से की खास मुलाकात, एडम मोजेरी ने तस्वीर शेयर कर कही ये बात

Entertainment News in Hindi PM modi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Waves Summit 2025 World Audio Visual & Entertainment Summit Pm Modi On WAVES Summit 2025 WAVES Awards
      
Advertisment