PM Modi Aamir khan: हाल ही में हुए एक कॉनक्लेव में एक दिल छू लेने वाला नज़ारा देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान खींच लिया. पीएम मोदी ने आमिर से बड़े अपनापन के साथ हालचाल पूछा, जो उनकी लोगों से जुड़ने की खासियत को दिखाता है.
पीएम मोदी ने आमिर खान से पूछा ये सवाल
कॉन्क्लेव में एक मार्मिक पल था, जब प्रधानमंत्री कॉन्क्लेव में आमिर खान से मिले, तो उन्होंने उनसे पूछा- 'आपकी अम्मी कैसी हैं?' आमिर ने गर्मजोशी से जवाब दिया, 'वो ठीक हैं सर.' ऐसे में अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को देख फैंस काफी खुश भी नजर आ रहे हैं. तो आप भी पूरी जानकारी के लिए देखिए हमारा यूट्यूब ये वीडियो.
ये भी पढ़ें: पानी में बच्चे को दिया था जन्म, तो लोगों ने कहा 'चुड़ैल प्रथा', समाज की सोच का हसीना ने ऐसे दिया जवाब