/newsnation/media/media_files/2025/10/25/piyush-pandey-amitabh-bachchan-2025-10-25-11-46-16.jpg)
Piyush Pandey-Amitabh Bachchan Photograph: (@ViralBhayani)
Amitabh Bachchan at Piyush Pandey Funeral: प्रसिद्ध विज्ञापन निर्माता पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें फेविकोल, कैडबरी और एशियन पेंट्स जैसे कई पॉपुलर विज्ञापनों के लिए जाना जाता है. उनके निधन से पूरे मीडिया, विज्ञापन, कॉर्पोरेट और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. वहीं, 25 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है, जहां बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी पहुंचे. इस दौरान
बेटे के साथ पहुंचे अमिताभ बच्चन
सोशल मीडिया पर पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार का वीडियो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक (Abhishek Bachchan) के साथ उनके अंतिम दर्शन (Piyush Pandey Funeral) करने पहुंचे. इस दौरान बिग बी बेहद ही मायूस नजर आए. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फेविकोल के एक पुराने एड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'पांडे ब्रदर्स द्वारा एक शानदार कॉन्सेप्ट और निष्पादन . पीयूष और प्रसून. शाबाश पीयूष जी . इतना ओरिजनल और प्यारा, कोई आश्चर्य नहीं कि आप विश्व चैंपियन हैं.'
इमोशनल दिखा पूरा परिवार
वहीं, पैपराजी ने पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार से एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका पूरा परिवार बेहद ही इमोशनल नजर आ रहा है. वहीं, पीयूष पांडे की बहन ईला बुरी तरह रोती नजर आईं. बता दें, पीयूष पांडे ने 1982 में विज्ञापन जगत में कदम रखा और ओगिल्वी इंडिया में क्लाइंट सर्विसिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में शामिल हुए. उन्होंने एशियन पेंट्स के लिए 'हर खुशी में रंग लाए,' कैडबरी के लिए 'कुछ खास है,' फेविकोल के लिए आइकॉनिक 'एग' जैसे कऊ विज्ञापन बनाए हैं, जो आज भी लोगों की यादों में बसे हुए हैं. उन्होंने पद्मश्री जैसे कई अवॉर्ड भी जीते. लेकिन लंबे समय से सांस संबंधी बीमारी की वजह से अब पीयूष पांडे इस दुनिया को छोड़ चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- नॉनवेज और शराब ही नहीं, रणबीर कपूर ने 'राम' बनने के लिए किए बहुत त्याग, रामायण के 'लक्ष्मण' ने किया रिवील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us