'नकली और निर्दयी है, वहां शराब-गांजा और चरस है', Piyush Mishra ने खोली बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल

Piyush Mishra on Bollywood Industry: एक्टर, लेखक और संगीतकार पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे छिपे काले सच पर खुलकर बात की है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

Piyush Mishra on Bollywood Industry: एक्टर, लेखक और संगीतकार पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे छिपे काले सच पर खुलकर बात की है. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Piyush Mishra exposes Bollywood

Piyush Mishra on Bollywood Industry

Piyush Mishra on Bollywood Industry: फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अक्सर उसके ही सदस्य सच्चाई उजागर करते रहते हैं. ऐसे में इस बार जाने माने एक्टर, लेखक और संगीतकार पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे छिपे काले सच पर खुलकर बात की है. मीडिया हाउस के एक कार्यक्रम में पहुंचे पीयूष मिश्रा ने इंडस्ट्री को 'नकली, निर्दयी और निष्ठुर' बताते हुए कहा कि यहां ग्लैमर के पीछे बहुत-सी कटु रियलिटी छिपी हैं. जिसके बाद उनके बयान ने सभी को चौंका दिया. चलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा? 

Advertisment

'इंडस्ट्री नकली है… बहुत नकली'

फिल्म इंडस्ट्री कैसी जगह है, इस सवाल पर पीयूष मिश्रा ने बिना झिझक कहा, 'नकली है, बहुत नकली. इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है, लेकिन यह जगह नकली है. मैं काम करता हूं और फिर न पार्टियां, न फेस्टिवल… बस घर जाकर खाना खाकर सो जाता हूं. उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके कोई खास दोस्त नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, इम्तियाज अली… ये इंडस्ट्री के ही नहीं, कुछ और ही किस्म के लोग हैं. इनके साथ काम करना ‘गिव एंड टेक’ का मामला है, दोस्ती का नहीं.'

'मैं स्टार नहीं… मुझ पर कोई प्रोड्यूसर पैसा नहीं लगाता'

पीयूष मिश्रा ने कहा कि स्टारडम के चक्कर में युवाओं को नहीं पड़ना चाहिए. उन्होंने साफ कहा, 'स्टार वो होता है जिस पर प्रोड्यूसर पैसा लगाना चाहे. मुझ पर आज तक कोई पैसा नहीं लगाता, इसलिए मैं स्टार नहीं हूं. ‘रॉकस्टार’ आपने बना दिया, वरना मैं घुलने-मिलने वालों में से नहीं हूं.'

इंडस्ट्री को बताया निर्दयी और निष्ठुर

काम मिलने को लेकर फैली धारणाओं को गलत बताते हुए उन्होंने कहा, 'यह गलतफहमी है कि पार्टियों में जाकर काम मिलता है. काम सिर्फ काम से मिलता है. अगर आप काम जानते हैं तो काम मिलेगा, नहीं तो हमारी इंडस्ट्री निर्दयी है, निष्ठुर है… बाहर फेंक देगी.' मिश्रा ने पर्दे के पीछे की वास्तविकता पर बात करते हुए कहा, 'अगर आप अभिनेता हैं तो आपको काम मिलेगा. लेकिन अगर आप फिसलना चाहते हैं तो इंडस्ट्री में इसके बहुत आसान तरीके हैं- गांजा, चरस, लड़कियां, शबाब… सब सस्ता और उपलब्ध. वहां सधे रहना बहुत मुश्किल है.' उन्होंने युवाओं को नकली बनने से बचने की सलाह देते हुए कहा, 'जैसे हो, वैसे ही रहो. नकली मत बनो… जिंदगी ठीक चलेगी.'

ये भी पढ़ें: संजय कपूर की वसीयत विवाद में नया मोड़, प्रिया सचदेव के बेटे ने करिश्मा के बच्चों की याचिका पर उठाए सवाल

Piyush Mishra Actor Piyush Mishra Piyush Mishra News
Advertisment