रिंकू सिंह की सगाई में डिंपल यादव के साथ लोग खिंचवा रहे थे फोटो, उधर जया बच्चन कोने में मुंह बनाकर चुप बैठी आईं नजर

Jaya Bachchan in Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने 8 जून को सगाई कर ली. इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियां कपल को बधाई देने पहुंचे थे. वहीं जया बच्चन भी रिंकू की सगाई में नजर आईं, जहां एक बार फिर वह अपने उखड़े मिजाज की वजह से छा गईं.

Jaya Bachchan in Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने 8 जून को सगाई कर ली. इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियां कपल को बधाई देने पहुंचे थे. वहीं जया बच्चन भी रिंकू की सगाई में नजर आईं, जहां एक बार फिर वह अपने उखड़े मिजाज की वजह से छा गईं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-10-Jun-2025-06-03-PM-4445

जया को लोगों ने किया नजरअंदाज

Jaya Bachchan in Rinku Singh Engagement:  भारतीय क्रिकेट टीम से दो एकदिवसीय और 33 टी-20 क्रिकेट खेल चुके आईपीएल के वंडर ब्वाय रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने हाल ही में  प्रिया सरोज से 8 जून को सगाई कर ली है. इस खास मौके पर राजनीति, क्रिकेट और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. वहीं अब दोनों की सगाई की तस्वीरें सोशल और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

Advertisment

जया को लोगों ने किया नजरअंदाज

इसी बीच रिंकू सिंह की सगाई से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में डिंपल यादव सगाई में आए कुछ मेहमानों के साथ फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं. इस दौरान डिंपल यादव बेहद सिंपल और खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं. वहीं जहां एक तरफ डिंपल लोगों के साथ फोटो खिंचवाती दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन पिंक साड़ी पहने चुपचाप सोफे पर बैठी उन्हें देखती नजर आ रही हैं. इस दौरान वो हमेशा की तरह उखड़े हुए मूड में ही नजर आईं. 

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

वहीं अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि जया बच्चन कैमरे को देखकर इतना गुस्सा करती हैं कि किसी की हिम्मत ही नहीं हुई होगी उनके साथ फोटो खिंचवाने की. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'हिम्मत हो तो जया बच्चन के साथ लो', एक यूजर ने लिखा- 'जया जी को कोई भाव नहीं दे रहा', वहीं एक अन्य यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा -  जया आंटी क्यू मुंह फुला कर बैठी हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर जया बच्चन के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- Viral Video: ‘धूम अगेन’ पर पुर्तगाली दूल्हे का डांस देख इंप्रेस हुए ऋतिक रोशन, वीडियो ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा


 

Entertainment News in Hindi Viral Video Dimple Yadav Rinku Singh latest entertainment news Jaya Bachchan Jaya Bachchan Dimple Yadav at wedding Jaya Bachchan Dimple Yadav at rinku Priya engagement
      
Advertisment