/newsnation/media/media_files/2025/06/10/aZUVahuIP7wCCyzao6Mv.jpg)
पुर्तगाल में दूल्हे ने किया ऋतिक के गाने पर डांस
Viral Video: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का टॉम क्रूज भी कहा जाता हैं. ऋतिक रोशन एक सुपरस्टार होने के साथ- साथ गुड लुकिंग तो हैं ही साथ ही उनका दमदार ऐक्टिंग भी दर्शकों को खूब बहुत पसंद आती है. इसके अलावा बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर अपने डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं. उनके डांस की चर्चा देश ही नहीं विदेश तक में मशहूर है. तभी तो विदेशों में भी लोग शादियों में ऋतिक रोशन के गाने पर ही डांस करते हुए नजर आते हैं. अब हाल ही में एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
पुर्तगाल में दूल्हे ने किया ऋतिक के गाने पर डांस
दरअसल, हाल ही में पुर्तगाल में हुई एक डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding) में एक दूल्हा बनियान में ऋतिक रोशन के आइकॉनिक सॉन्ग ‘धूम अगेन’ (Groom Dance On Dhoom Again Song) पर डांस करता हुआ नजर आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हे ने इतनी धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए.
हूबहू ऋतिक जैसा डांस स्टेप्स करता आया नजर
इस वीडियो को वेडिंग प्लानर और कंटेंट क्रिएटर सवेरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस शादी के लिए वह कनाडा से पुर्तगाल गई थीं और वहां उन्होंने एक शानदार नजारे को अपने फोन में कैप्चर किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विदेशी दूल्हा अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ मिलकर ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म 'धूम 2' के टाइटल ट्रैक पर डांस करता नजर आ रहा है. न सिर्फ डांस बल्कि वह शख्स ऋतिक की तरह हूबहू डांस स्टेप्स करता हुआ दिखाई दे रहा है.
विदेशी दूल्हे के डांस के फैन हुए ऋतिक
वहीं इस पुर्तगाली दूल्हे के गजब के डांस वीडियो को देखकर ऋतिक रोशन भी दीवाने हो गए. ऋतिक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए दूल्हे ही डांस की तारीफ करते हुए लिखा- 'Love it' इसके साथ ही उन्होंने फायर वाली इमोजी भी साझा की. ऋतिक रोशन के अलावा नेटिजन्स भी इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और दूल्हे के बॉलीवुड डांस परफॉरमेंस की तारीफ कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तहलका मचा रहा है. 24 घंटे के भीतर इस वीडियो पर 90 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं.