Operation Sindoor की तारीफ़ पर लोगों ने दी धमकी, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Operation Sindoor : भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया था, जिसके बाद से पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने भी सेना के इस कदम की काफी सराहना की. लेकिन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का 'ऑपरेशन सिंदूर' को सपोर्ट करना कुछ लोगों को रास नहीं आया.

Operation Sindoor : भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर प्रहार किया था, जिसके बाद से पूरे देश में खुशी का माहौल है. वहीं बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने भी सेना के इस कदम की काफी सराहना की. लेकिन एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का 'ऑपरेशन सिंदूर' को सपोर्ट करना कुछ लोगों को रास नहीं आया.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Projesc sct (1)

सेलिना जेटली क्यों हुईं ट्रोल?

Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ा प्रहार किया है, 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया गया है. इस हमले में आतंकी ठिकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. वहीं  इस सफल मिशन के बाद पूरे देश ने सैन्य बलों का साथ दिया. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सैन्य बलों की तारीफ की.हालांकि, इनमें से एक बाॅलीवुड अभिनेत्री को 'ऑपरेशन सिंदूर' का सपोर्ट करना कुछ लोगों को रास नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

Advertisment

सेलिना जेटली क्यों हुईं ट्रोल

दरअसल, जिस एक्ट्रेस को लोग 'ऑपरेशन सिंदूर' का सपोर्ट करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं वो नो एंट्री फेम सेलिना जेटली (Celina Jaitly) हैं, जो इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर ऑस्ट्रिया में रह रही हैं. हालांकि,ऑस्ट्रिया रहकर भी वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और भारत से जुड़ी रहती हैं. इसी बीच उन्होंने वहीं से एक पोस्ट शेयर कर 'ऑपरेशन सिंदूर' का सपोर्ट किया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें न सिर्फ ट्रोल किया, बल्कि धमकी भी दी. ऐसे में अब हाल ही में सेलिना ने ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

सेलिना जेटली मे ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

सेलिना जेटली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है, 'जो लोग मुझे अपने देश के बारे में बोलने के लिए अनफॉलो कर रहे हैं, वे इसे सावधानी से पढ़ें. मैं अपने देश के साथ खड़े होने के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगूंगी. जब आतंक के नाम पर निर्दोष लोगों की जान ली जाएगी तो मैं कभी चुप नहीं बैठूंगी. मैं सीमा पर हुई हर मासूम की मौत पर शोक जताती हूं, लेकिन मैं कभी उन लोगों के साथ खड़ी नहीं रहूंगी, जो हिंसा को सही बताते हैं या इसका महिमामंडन करते हैं.'

सच के साथ खड़ी हूं- सेलिना जेटली

सेलिना जेटली ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि- 'अगर भारत के प्रति मेरे प्यार से आपको ठेस पहुंचती है,  अगर आतंकवाद के खिलाफ मेरी आवाज आपको डराती है, तो मुझे गर्व से अनफॉलो करें. आपको कभी मेरे साथ इस रास्ते पर नहीं चलना था. मैं शांति के लिए बोलती हूं। मैं सच के साथ खड़ी हूं और मैं हमेशा अपने जवानों के साथ खड़ी हूं. वे आपका नाम या धर्म पूछे बिना आपकी रक्षा करते हैं. ट्रोल्स और धमकी के लिए मैं आपको देखती हूं. मैं आपको माफ़ करती हूं. मैं आपसे ऊपर हूं. जय हिंद, कुमाऊं रेजिमेंट्स की बेटी.'

MixCollage-10-May-2025-09-46-AM-8404

सेलिना के माता-पिता के बारे में

बता दें कि सेलिना जेटली के पिता वीके जेटली भारतीय सेना में कर्नल रहे हैं. वहीं उनकी मां मीता ने भी इंडियन आर्मी में नर्स के तौर पर सेवाएं दी हैं. सेलिना 2003 से 2011 तक इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं. उन्होंने  'अपना सपना मनी-मनी','नो एंट्री', 'शाकालाका बूम-बूम' जैसी फिल्मों में काम किया है. 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रिया बेस्ड एंटरप्रेन्योर पीटर हाग से शादी की और वे वहीं शिफ्ट हो गईं. सेलिना तीन बेटों की मां हैं.

ये भी पढ़ें- 'शर्म आनी चाहिए, युद्ध के बीच पैसा कमाने के लिए ये सब', 'ऑपरेशन सिंदूर' का अनाउंसमेंट होते ही फूटा लोगों का गुस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें India Pakistan War celina jaitley Operation Sindoor Celina Jaitly On Operation Sindoor India Pakitan Fight
      
Advertisment