/newsnation/media/media_files/2025/05/10/eBVFaOUlqBwqiqRqdZEz.jpg)
'ऑपरेशन सिंदूर' का हुआ एलान
Operation Sindoor Poster Release: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक नई फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' का ऐलान हुआ है. यह फिल्म उस सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित होगी, जो भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर की थी. इसी बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बनने जा रही फिल्म का पहला पोस्टर सामने आया है, जो आते ही सोशळ मीडिया पर छा गया है.
'ऑपरेशन सिंदूर' का हुआ एलान
'ऑपरेशन सिंदूर' को पोस्टर में एक महिला आर्मी अफसर जंग के मैदान में खड़ी नजर आ रही है. इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि एक तरफ जहां महिला के हाथ में बंदूक लिए दिख रही हैं, तो वहीं दूसरे हाथ से माथे पर सिंदूर लगाती दिख रही है. वहीं उसके पीछे युद्ध का माहौल दिखाया गया है-टैंक, लड़ाकू विमान और कांटेदार तार. इस पोस्टर में लिखा है 'भारत माता की जय.' हालांकि पोस्टर में नजर आ रही महिला के चेहरे को ब्लर दिखाया गया है और ऐसे में यह पता नहीं चल पा रहा है कि इस मूवी में कौन-सी एक्ट्रेस लीड रोल प्ले करेगी. अब 'ऑपरेशन सिंदूर' फिल्म का यो पोस्टर आते ही चर्चा में छा गया है. मूवी के पोस्टर पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
वहीं फिल्म का पोस्टर को देखने के बाद कुछ लोग गुस्से से लाल-पीले भी हो रहे हैं. लोगों ने कहा कि फिल्ममेकर्स इस युद्ध का फायदा उठाना चाहते हैं.एक यूजर ने लिखा- शर्म आनी चाहिए, युद्ध के बीच पैसा कमाने के लिए ये सब…’ एक अन्य ने लिखा- ‘खुद का और अपने मुल्क का मजाक मत बनाओ.’ एक अन्य ने लिखा- ‘जंग अभी जारी है दोस्त’, एक और यूजर ने लिखा-'एक्टर्स और सेलेब्रिटी के पास कहने के लिए तो वैसे कुछ होता नहीं लेकिन पैसा कमाने के लिए इस तरह का मौका छोड़ना नहीं चाहते, क्या बात है.'
/newsnation/media/media_files/2025/05/10/YUu3zYFYmr0oXKts6OtX.jpg)
निक्की भगनानी ने मांगी माफी
वहीं सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से को देखने के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर निक्की भगनानी ने पोस्ट शेयर कर माफी मांगी और अपनी सफाई भी दी. उन्होंने लिखा- ‘हमने जो भारतीय सेना के साहसिक उठाए गए कदम के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बेस्ड फिल्म की घोषणा की थी उसके लिए माफी. हमारा मकसद किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट करने का नहीं था. यह प्रोजेक्ट फेमस होने या पैसे के लिए नहीं बल्कि प्रति सम्मान और प्रेम के कारण तैयार किया जाना है. मैं समझता हूं कि समय और संवेदनशीलता के कारण कुछ लोगों को असुविधा या पीड़ा हो सकती है. इसके लिए मुझे गहरा खेद है. यह कोई फिल्म नहीं है. यह विश्व स्तर पर राष्ट्र की भावना और देश की सामाजिक छवि है.’
ये भी पढ़ें-Operation Sindoor में शामिल सोफिया कुरैशी PHD छोड़ सेना में हुईं शामिल, तो बहन का है फिल्म इंडस्ट्री से नाता, करती हैं ये काम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us