who is colonel sofiya qureshi sister: भारत ने पाकिस्तान पर सबसे बड़ा प्रहार किया है, ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया गया है. इस हमले में आतंकी ठिकानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है, बड़ी बात यह है कि पीओके के अलावा पाकिस्तान के अंदर घुस भी जैश और लश्कर के बेस को निशाने पर लिया गया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में सारी जानकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी थी, जिसके बाद से दोनों चर्चा में है. सोफिया और व्योमिका दोनों भारत की नारी शक्ति का नया प्रतीक बनकर उभरी हैं. हर कोई इनकी मिसाल दे रहा है. वहीं कई लोग इनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की भी कोशिश कर रहे हैं.
सोफिया कुरैशी कैसे हुई सेना में भर्ती?
बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना में आने से पहले एक पीएचजी स्कॉलर थीं. वो अपनी पीएचडी की पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन जब सरकार ने महिलाओं के लिए सेना में ऊंचे पदों पर भर्ती का ऐलान किया, तो सोफिया ने पीएचडी छोड़कर सेना में जाने का फैसला लिया और वह सेना में भर्ती हुईं. कर्नल सोफिया कुरैशी मल्टीनेशनल सैन्य अभ्यास लीड करने वाली महिला ऑफिसर रही थीं, जिन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास (Joint Military Exercise) में भारत की तरफ से पुरुषों और महिलाओं की टीम का नेतृत्व किया. यह मिलिट्री एक्सरसाइज 2016 में बांग्लादेश में हुई थी, जिसे Force 18 कहा गया. इसमें 18 देशों की सेनाएं शामिल थीं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/09/e5squg4GV0aEAXyJ8if6.jpg)
कौन हैं सोफिया कुरैशी की बहन ?
वहीं आपको ये भी बता दें क सोफिया कुरैशी की एक बहन भी हैं, जो उनसे बिल्कुल अलग दुनिया में काम करती हैं. वो ग्लैमर और बॉलीवुड की दुनिया से नाता रखती हैं. जी हां, सोफिया कुरैशी की एक बहन हैं, जिनका नाम शायना कुरैशी है और वो फिल्मी दुनिया में ही काम करती हैं. हालांकि वह कोई एक्ट्रेस नहीं हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में पीछे से बड़ा काम करती हैं. दरअसल शाइना का मुंबई में प्रोडक्शन हाउस है, जिसमें कई फिल्में और एड फिल्में बनाई जाती हैं. इसके अलावा वो मॉडलिंग भी करती हैं.
ये भी पढ़ें- पति से हुआ झगड़ा, अगले दिन खून में सनी मिली एक्ट्रेस की लाश, चश्मदीद का बयान सुन पुलिस भी रह गई थी सन्न