/newsnation/media/media_files/2025/05/09/EOhPx7K8XXFtvdunjKUd.jpg)
खून से लथपथ मिली थी इस एक्ट्रेस की लाश
Actress murder mystery: मिस चेन्नई 2006 रह चुकीं है ये एक्ट्रेस, साउथ सुपरस्टार कमल हासन और ज्योतिका के साथ बड़ी फिल्म में नजर आईं थीं. लेकिन एक दिन इस एक्ट्रेस की जिंदगी में ऐसा भूचाल आया, जो एक्ट्रेस को निकल गया. 22 अक्टूबर 2012 का दिन उस एक्ट्रेस की जिंदगी का आखिरी दिन साबित हुआ. जब पति ने घर का दरवाजा खोला, तो सामने जो मंजर देखा वह दिल दहला देने वाला था. एक्ट्रेस की खून से लथपथ लाश देख उसके पति के होश उड़ गए. वहीं एक्ट्रेस के चेहरे और गले पर टूटे हुए शीशे के टुकड़े से काफी गहरे जख्म बने थे. पत्नी की ऐसी हालत देख केदार सिहर उठे. मकान मालिक की मदद से वो पत्नी को अंबानी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. क्योंकि एक्ट्रेस की मौत काफी घंटे पहले हो चुकी थीं.
एक्ट्रेस की मौत का मंजर था भयावह
वहीं एक्ट्रेस की मौत का जो मंजर था, वह एक्ट्रेस की मर्डर की ओर इशारा कर रहा था. पुलिस को पहले लगा कि लूटपाट का मामला होगा, लेकिन पति के बयान के बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू कर दी. क्योंकि, घर की चाबियां सिर्फ केदार के पास थीं, और बिदुषी के फोन की जांच करने पर सबसे ज्यादा कॉल्स और मैसेज उन्हीं के थे, इसलिए बिदुषी की हत्या का शक केदार पर ही गया. केदार ने पुलिस को बताया कि जिस दिन एक्ट्रेस की मौत हुई उस दिन हमेशा की तरह वह सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर घर से दफ्तर के लिए रवाना हुए थे. एक्ट्रेस ने पति को दरवाजे तक थी छोड़ा . वहीं दफ्तर पहुंचते ही केदार ने अपनी पत्नी को कॉल लगाया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. आमतौर ऐसा नहीं होता था, लेकिन उन्हें काम में व्यस्त मानते हुए केदार अपने दफ्तर के काम में जुट गए.
पति से हुआ था एक्ट्रेस का झगड़ा
केदार ने बताया कि कुछ घंटे बाद उन्होंने दोबारा पत्नी को कॉल किया, लेकिन जवाब तब भी नहीं मिला. इस बार उन्हें चिंता हुई.उन्होंने एक के बाद एक कई कॉल लगाए, लेकिन उनकी पत्नी ने उनका कॉल नहीं उठाया. फिर जब वह घर पहुंचे तो दरवाजा खोलने में भी देर हुई तो फिर उन्होंने डुप्लीकेट चाबियों से दरवाजा खोला और पत्नी को खून से लथपथ पाया. जब पुलिस को केदार पर शक हुआ तो उसने पत्नी की हत्या से इनकार किया, पर पूछताछ में यह जरूर बताया कि उनका पत्नी से झगड़ा हुआ था.
एक्ट्रेस को थी ये बीमारी
केदार ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी. केदार के मुताबिक, उनकी तनख्वाह कम थी, जिसमें से आधी किराया चुकाने में चली जाती थी, और एक्ट्रेस को भी फिल्में नहीं मिल रही थीं. उसे डायबीटीज भी हो गई थी. केदार के मुताबिक, एक्ट्रेस को लो ब्लड प्रेशर था, जिसकी वजह से वह कई बार चलते-चलते भी बेहोश होकर गिर जाती थी.पुलिस ने एक्ट्रेस की मौत की हर एंगल से जांच की, पर कोई सबूत हाथ नहीं लगा.
चश्मदीद ने किया था चौंकाने वाला खुलासा
हालांकि, एक चश्मदीद ने तब दावा किया था कि उसने एक्ट्रेस की मौत वाले दिन किसी को उनके घर से निकलते देखा था.साल 2012 में 'पीटीआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोस में ही काम करने वाली एक नौकरानी ने बताया था कि एक्ट्रेस की मौत वाले दिन उसने उनके अपार्टमेंट से सुबह 9 बजे एक आदमी को बाहर निकलते हुए देखा था.नौकरानी के इस दावे से पुलिस भी हैरान रह गई थी. हालांकि, एक्ट्रेस के घर में न तो जबरदस्ती घुसने का कोई सबूत मिला और ना ही कोई सामान गायब था. वहीं जिस अस्पताल में बिदुषी दास बर्दे का पोस्टमॉर्टम किया गया था, उसके डॉक्टरों ने भी कहा कि बिदुषी की मौत एक्सीडेंटल है. उसकी हत्या नहीं की गई है. यह देख पुलिस ने एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज कर फाइल बंद कर दी. बता दें कि हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे थे उनका नाम बिदुषी दास बर्दे थीं, जिनकी मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी है.
ये भी पढ़ें-'भांड हैं बाॅलीवुड के शादियों में नाचने वाले एक्टर्स', नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान से मचा हड़कंप