'भांड हैं बाॅलीवुड के शादियों में नाचने वाले एक्टर्स', नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान से मचा हड़कंप

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. हालांकि इस वक्त उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है.

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं. हालांकि इस वक्त उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी वजह से इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
mpbreaking08190790

नवाजुद्दीन मे कहा हम सभी 'भांड' हैं 

Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी OTT पर रिलीज हो रही फिल्‍म 'कॉस्‍ताव' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके प्रमोशन में वह लगातार बिजी हैं. इसी बीच अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिसमें उन्होंने शादी में नाचने वाले एक्टर्स को 'भांड' कह दिया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के इस बयान से इस वक्त इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है. आइए बताते हैं पूरा माजरा.

Advertisment

‘इमोशनल अत्याचार’ गाने को याद कर नवाज क्या बोले?

दरअसल, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘देव दी’ का गाना ‘इमोशनल अत्याचार’ काफी हिट हुआ था. इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी परफॉर्मेंस से खूब वाहवाही लूटी थी.ऐसे में अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस गाने को लेकर बात की और बताया कि जब सॉन्ग हिट हुआ था तो वह हैराने रह गए थे, क्योंकि सेट पर इसे शूट करते समय उनका अनुभव बहुत अच्छा नहीं था. 

नवाजुद्दीन मे कहा हम सभी 'भांड' हैं 

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए नवाजुद्दीन ने स्‍वीकार किया कि उन्हें अपने साथी बॉलीवुड एक्‍टर्स के भारी भरकम पैसे लेकर प्राइवेट पार्टीज में नाचने से कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ये मौका मिलेगा तो वो भी ऐसा जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है. यह हमारे पेशे का हिस्सा है. लोग शिकायत करते हैं कि एक्‍टर्स शादियों में नाचते हैं, लेकिन समस्या क्या है? आखिरकार, हम सभी 'भांड' हैं.' नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कलाकार मूल रूप से ‘भांड' (लोक मनोरंजन करने वाले) होते हैं, जिन्हें बीते दौर में सभ्य समाज के लिए फ‍िट नहीं माना जाता था.

रणवीर-अक्षय ने भी कही थी ये बात

 वहीं नवाज ने अपने इंटरव्यू में आगे ये भी कहा कि वक्‍त के साथ कलाकारों को लेकर चीजें इसलिए बदल गईं, एक्‍टर्स अब अमीर और सुसंस्‍कृत हो गए हैं.उन्होंने कहा, 'जब लोग शादियों में नाचने के लिए उनसे सवाल करते हैं तो वह परेशान हो जाते हैं, लेकिन 'भांडगीरी' जारी रहती है.' वहीं आपको बता दें कि नवाजुद्दीन से पहले 'कॉफी विद करण' में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार ने भी इस पर बात की थी और कहा था कि उन्‍हें निजी समारोहों में परफॉर्म करने को लेकर शर्मिंदगी महसूस नहीं होती.

ये भी पढ़ें- लड़कियों से बदला लेने की चाहत में एक्टर करने लगा था घटिया हरकत, पहली शादी टूटने के बाद बन गया था जानवर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Nawazuddin Siddiqui News Nawazuddin Siddiqui calls actors bhands Nawazuddin Siddiqui on Dancing in weddings
      
Advertisment