/newsnation/media/media_files/2025/05/08/BIe5KEKBfWGAxD9S23Cm.jpg)
प्रतीक बब्बर औरतों से क्यों लेना चाहते थे बदला?
Prateik babbar: राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर हाल ही में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे हैं. एक्टर ने 14 फरवरी को अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी के साथ सात फेरे लिए. मुंबई में प्रतीक के घर पर आयोजित इस समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. हालांकि इस शादी में बब्बर फैमिली का एक भी शख्स नजर नहीं आया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह बात चारों ओर फैल गई कि प्रतीक ने अपनी शादी में फैमिली को इनवाइट नहीं किया था. इतना ही नहीं प्रिया बनर्जी से शादी के बाद प्रतीक बब्बर ने अपने पिता और बब्बर परिवार से नाता भी तोड़ लिया, जिसको लेकर वह काफी चर्चा में रहे.
प्रतीक बब्बर औरतों से लेना चाहते थे बदला
हालांकि इस वक्त प्रतीक बब्बर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया है कि पहली शादी टूटने के बाद उनका क्या हाल हुआ था. बता दें कि प्रतीक बब्बर की पहली शादी सान्या सागर से हुई थी, जो नहीं चली. वहीं सान्या से तलाक के बाद प्रतीक का प्यार और शादी से भरोसा ही उठ गया. एक इंटरव्यू के दौरान प्रतीक बब्बर ने ये खुलासा किया कि शादी टूटने के बाद वह इस कदर बौखला गए थे कि वह औरतों से बदला लेने के मोड में आ गए थे. इस गुस्से में वह सुंदर लड़कियों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगे थे. प्रतीक ने ये भी खुलासा किया कि उनके अंदर का जानवर बाहर आ गया था.
पहली शादी टूटने के बाद हो गई थी ऐसी हालत
प्रतीक ने कहा कि 'यह बड़ा मेंटल ब्लॉक था. मुझ पर जो बीता उसके बाद मैंने दिमाग बना लिया कि प्यार और शादी वाले ऑप्शंस मेरे लिए नहीं हैं.' प्रतीक के मुताबिक उन्होंने अपनी पिछली शादी में सबकुछ दिया लेकिन फिर भी उनकी शादी नहीं चली. इसलिए प्यार और शादी को लेकर उनके मन में बहुत कड़वाहट थी. लेकिन फिर प्रिया बनर्जी ने उनके दिल पर दस्तक दी. प्रतीक बोले, 'मैं प्यार की तलाश में नहीं था, प्रिया भी नहीं थी, लेकिन जिंदगी के एक खास समय में हमारी किस्मत में मिलना लिखा था. अगर हम पहले मिले होते तो शायद ये भी कामयाब न होता. इसके लिए यही डिवाइन टाइम था.'
ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' के खिलाफ जाना इस बाॅलीवुड एक्ट्रेस को पड़ा भारी, अब पोस्ट लिखकर दी सफाई