Hina Khan का शादी के अगले ही ऐसा लुक देख हैरान लोग, वायरल हुआ एक्ट्रेस का वीडियो

Hina Khan Video Viral:हिना खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी शादी. जी हां, हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से सात फेरे ले लिए हैं.

Hina Khan Video Viral:हिना खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी शादी. जी हां, हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से सात फेरे ले लिए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update

Hina Khan Video Viral: ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही हिना खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह है उनकी शादी. जी हां, हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से सात फेरे ले लिए हैं. दोनों ने बेहद प्राइवेट वेडिंग की जिसमें सिर्फ उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल थे. 

Advertisment

काम पर वापस लौट आई हिना खान

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शादी के ठीक अगले ही दिन हिना खान वापस काम पर लौट आई. जी हां, उन्हें साउथ कोरिया से जुड़े एक इवेंट में देखा गया. पर्पल साड़ी पहनकर हिना खान ने एक अवार्ड शो में धमाकेदार एंट्री ली. उनका लुक इतना खूबसूरत था कि सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ हिना खान की ही बातें हो रही हैं. 

पर्पल साड़ी में छाईं हिना

इवेंट में हिना पर्पल कलर की साड़ी में देखी गईं.एक्ट्रेस की साड़ी में ऑल ओवर गोल्डन गोल्डन वर्क था जिससे एक्ट्रेस की साड़ी और भी खूबसूरत लग रही थी. लॉन्ग इयररिंग्स, ग्लॉसी मेकअप और लो हेड पोनीटेल के साथ उन्होंने अपने इस लुक कंप्लीट किया. वहीं इसके साथ हाथों में मेहंदी, माथे पर बिंदी लगाए हिना इवेंट में बिल्कुल नई-नवेली दुल्हन जैसी सज-धजकर पंहुची और अपने ट्रेडिशनल लुक से फैन्स का मन मोह लिया.  

लेकिन इसी बीच कुछ लोगों की निगाहें उनके लुक से ज्यादा इस बात पर टिकी रह गई कि हिना खान ने शादी के बाद किसी भी तरह की सुहाग की निशानी नहीं पहनी. ना मांग में सिंदूर ना गले में मंगलसूत्र और इसी बात पर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाने लगा है. 

ये भी पढ़ें: 'मीट खाया, शराबी बना, रोज 200 सिगरेट भी पीता था' अमिताभ बच्चन ने जब अपनी इन बुरी आदतों का किया था खुलासा

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hina Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Hina khan video hina khan wedding Hina Khan Husband
      
Advertisment