/newsnation/media/media_files/2025/05/31/NP3ubLVvgm7wti7guXeI.jpg)
Gram Chikitsalay Actor Amol Parashar
Gram Chikitsalay Actor Amol Parashar: टीवीएफ की मशहूर वेब सीरीज ‘ट्रिपलिंग’ में 'चितवन' का किरदार निभाने वाले अमोल पराशर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में उनकी दो वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिनमें से एक है 'कुल'जो जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई और दूसरी है 'ग्राम चिकित्सालय' जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. आपको बता दें कि 'ग्राम चिकित्सालय' में अमोल ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है, लेकिन अब उनके लिए एक अनोखी मुश्किल खड़ी हो गई है. जी हां, फैंस उन्हें असली डॉक्टर समझ बैठे हैं और उनसे इलाज करवाने की डिमांड कर रहे हैं. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अमोल पराशर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है.. इस वीडियो में उन्होंने हाथ जोड़कर फैंस से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें अजीब और ‘थर्स्टी’ मैसेज भेजना बंद करें. शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने झिझकते हुए कहा, 'हाय गाइज, खासकर गर्ल्स! मुझे पता है कि आपको मेरा काम पसंद आ रहा है लेकिन प्लीज... ऐसे मैसेज न भेजें, खासतौर पर थर्स्टी वाले.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट
वहीं एक्टर ने इस वीडियो में कुछ फैंस के मजेदार और अजीब कमेंट्स भी दिखाए गए. जिनमें से एक में लिखा हुआ था, 'मैं चितवन और डॉक्टर प्रभात के साथ थ्रीसम करना चाहती हूं'. वहीं एक ने लिखा हुआ था कि, 'आप कब फ्री होंगे, मुझे आपके साथ डॉक्टर-डॉक्टर खेलना है'. वीडियो में अमोल कह रहे हैं कि, 'अब अच्छा नहीं लग रहा. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें ऐसे मैसेज अच्छे नहीं लगते और वो इनसे परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में घोटाला कर बुरे फंसे अरशद वारसी, SEBI ने 5 लाख से 5 करोड़ रुपये तक का लगाया जुर्माना