शेयर बाजार में घोटाला कर बुरे फंसे अरशद वारसी, SEBI ने 5 लाख से 5 करोड़ रुपये तक का लगाया जुर्माना

Arshad Warsi Fraud: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि उन्होंने कई अन्‍य लोगों के साथ मिलकर बड़ा फर्जीवाड़ा किया है.

Arshad Warsi Fraud: बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि उन्होंने कई अन्‍य लोगों के साथ मिलकर बड़ा फर्जीवाड़ा किया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-05-31T112236.706

शेयर बाजार घोटाले में बुरे फंसे अरशद वारसी

Arshad Warsi Fraud: अरशद वारसी हर फिल्म में अपने किरदार को शिद्दत से निभाते हैं फिर चाहे वो ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का सर्किट का किरदार हो या ‘गोलमाल’ के माधव का. अरशद ने हर किरदार में खुद को साबित किया है. शायद, इसीलिए वो आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के वन ऑफ दि फाइनेस्ट एक्टर्स में शुमार हैं. हालांकि इस वक्त अरशद वारसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि अरशद वारसी ने कई अन्‍य लोगों के साथ मिलकर बड़ा फर्जीवाड़ा किया और शेयर बाजार के निवेशकों को जमकर चूना लगाया. 

Advertisment

एक्टर की पत्नी और भाई का नाम भी आया सामने

जी हां, अरशद वारसी पर  बाजार नियामक सेबी ने बड़ा फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है. सेबी का आरोप है कि अरशद वारसी शेयर बाजार के निवेशकों के साथ खेल करके खुद पैसा बना रहे थे. इतना ही नहीं इस मामले में उनकी पत्नी और उनके भाई समेत 59 लोगों का नाम भी सामने आया है. वैसे तो यह मामला साल 2023 का है, लेकिन सेबी ने जांच पूर करके अब इस पर अपना फैसला दिया है. 

SEBI ने लगाए ये आरोप

बाजार नियामक ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा है कि अरशद वारसी, उनकी पत्‍नी और भाई को शेयर बाजार में किसी भी तरह की ट्रेडिंग से सालभर के लिए रोक दिया गया है. इसके अलावा SEBI ने इन सभी व्यक्तियों पर अलग-अलग से 5 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है. SEBI ने एक्टर पर ये भी आरोप लगाया है कि वारसी और अन्य ने मनीष मिश्रा नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर SBL के बारे में झूठी सकारात्मक कहानी बनाई और निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने के लिए प्रेरित किया. SEBI को मिश्रा और वारसी के बीच चैट मिली है.

वारसी ने खुद को बताया फर्जीवाड़े का शिकार

हालांकि, वारसी, उनकी पत्नी और भाई ने दावा किया है कि वे शेयर बाजार में नए हैं और इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते. उन्होंने यहां तक दावा कहा कि वे मिश्रा द्वारा किए गए कथित धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं और उनके निर्देशित ट्रेडों के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- 'तुम इन मुल्लाओं से खुश हो', जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के विवादित बयान पर दिया करारा जवाब

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Arshad Warsi SEBI ban SEBI investigation stock market fraud शेयर बाजार धोखाधड़ी
      
Advertisment