Sara Tendulkar Trolled: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की क्वीन हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इसी बीच अब हाल ही में सारा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह समुद्र में जेटस्की चलाती नजर आ रही हैं. हालांकि सारा इस वीडियो में हद से ज्यादा बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं, जिसे देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
सारा पर क्यों भड़के लोग?
दरअसल, वायरल वीडियो में सारा फ्लोरोसेंट बिकनी पहने नजर आ रही हैं. सारा इस वीडियो में हद से ज्यादा बोल्ड दिख रही हैं. सारा का ये लुक देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सारा के इस लुक से लोगों की नजरें नहीं हट रही है. हर कोई सचिन की बेटी के इस बोल्ड अंदाज पर दिल हारता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सारा का बिकनी वाला लुक पसंद नहीं आया. ऐसे में लोग सारा को इस तरह से बोल्ड कपड़े पहनने को लेकर खूब उन्हें खूब ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
/newsnation/media/media_files/2024/12/31/WSHltbXa6kwvr2NUcNzQ.jpg)
दरअसल, फैंस का मानना है कि सारा एक दिग्गज क्रिकेटर के परिवार से आती हैं. ऐसे में उनका इस तरह से बिकनी पहनकर सोशल मीडिया पर पोस्ट उनके पिता की इमेज को खराब कर सकता है. एक यूजर ने सारा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'बाप का नाम ख़राब कर रही है और कुछ नहीं', एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'आख़िरकार तुमने अपने पिता के मूल्य को नष्ट कर दिया....आज तक बहुत से लोग तुम्हें बहन की तरह देखते हैं. लेकिन यह जारी नहीं रहेगा.', वहीं एक अन्य यूजर ने सारा के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'तुम्हारे पापा को भारत रत्न मिला है इस तरह के छोटे कपड़े पापा और भारत के परिवार का मजाक बना सकते हैं.' इसी तरह से तमाम यूजर्स सारा के इस वीडियो को देख उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर पर पार्टी की जगह पूजा-पाठ करते हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, नहीं पीते शराब