'मंदिर-मंदिर भटकने से', प्रेमानंद जी से मिलने के बाद अनुष्का शर्मा के इस रवैये को देख भड़के लोग

Anushka sharma trolled: अनुष्का शर्मा हाल ही में विराट कोहली के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर नजर आईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसमें एक्ट्रेस के रवैये को देख लोग उनपर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

Anushka sharma trolled: अनुष्का शर्मा हाल ही में विराट कोहली के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर नजर आईं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इसमें एक्ट्रेस के रवैये को देख लोग उनपर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-12T164913.123

अनुष्का के इस रवैये को देख भड़के लोग

Anushka sharma trolled: अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) और विराट कोहली (Virat kohli) को हाल ही में गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया. दोनों अलीबाग के लिए रवाना हो रहे थे. इस दौरान कपल को अपनी लग्जरी कार से जेटी की ओर जाते हुए पैप्स ने कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान अनुष्का काले शॉर्ट्स और पिंक फ्लैट्स के साथ नीले रंग की ओवरसाइज़्ड शर्ट पहने काफी स्टाइलिश नजर आईं. तो वहीं विराट ने ब्लैक टीशर्ट के साथ अपना लुक कैजुअल रखा. कपल इस दौरान काफी सिंपल लुक में नजर आए, लेकिन फिर भी दोनों ने अपने स्टाइल से लोगों का दिल जीत लिया. 

अनुष्का के इस रवैये को देख भड़के लोग

Advertisment

वहीं वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैप्स ने विराट-अनुष्का को देखते ही उन्हें गुड मॉर्निंग कहा. इसपर विराट ने भी उन्हें स्माइल देते हुए नमस्ते कहा. हालांकि, अनुष्का ने पपाराज़ी को कोई जवाब नहीं दिया और तेजी में आगे बढ़ गईं. बस अनुष्का का ये रवैया लोगों को पसंद नहीं आया. इसको लेकर अब लोग एक्ट्रेस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

MixCollage-12-Jan-2025-04-53-PM-2215

एक यूजर ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'Attitude problem , भावना की समझ नहीं है और साधु महात्माओं के द्वार पे जाना है , प्रभु कहते है की मेरे पास आने से पहले मन साफ़ और विचार शुद्ध करके आओ मंदिर मंदिर भटकने से कुछ नहीं होगा', वहीं एक यूजर ने लिखा है 'एटीट्यूड ऐसा दिखा रही हैं मानो विराट कोहली हो', वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इतना एटीट्यूड क्यों', एक अन्य यूजर ने अनुष्का के एटीट्यूड को देखते हुए लिखा है- 'इतना Rude व्यवहार'... इसी तरह से तमाम यूजर्स एक्ट्रेस को लेकर कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के बाद एक्ट्रेस के इस तरह के रवैये को देखकर फैंस काफी हैरान नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो इस वक्त चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- 'आग में अपना सब कुछ खो...', लॉस एंजिल्स में तबाही का मंजर देख टूटी प्रीति जिंटा, बेवर्ली हिल्स में 33 करोड़ के बंगले में रहती हैं एक्ट्रेस

Entertainment News in Hindi Viral Video Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें premanand ji maharaj अनुष्का शर्मा विराट कोहली गेटवे ऑफ इंडिया virat kohli anushka sharma gateway of india
Advertisment