Viral video: सपना चौधरी के साथ लोगों ने की ऐसी हरकत, गुस्से में तमतमाई डांसर, रोते हुए बोली- 'मैं भी आपकी 'मां-बेटी जैसी हूं'

Sapna Choudhary viral video: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में लोगों पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान सपना को रोते हुए भी देखा जा सकता है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-09-Jan-2025-05-29-PM-5683

स्टेज पर क्यों रोने लगी सपना?

Sapna Choudhary viral video: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) किसी पहचान कि मोहताज नहीं है. सपना का हरियाणा में ढंका बजता है. वो अपने कमाल के डांस और कातिल अदाओं के चलते लोगों के बीच काफी मशहूर है. उनके ठुमके देख बच्चे से लेकर बूढें तक बावले हो जाते हैं. हर कोई सपना के डांस का दीवाना है. यही वजह है कि आए दिन सपना के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 

Advertisment

स्टेज पर क्यों रोने लगी सपना?

इसी बीच अब हाल ही में सपना का एक वीडियो काफी सुर्खियों में है, हालांकि इस वीडियो में सपना का डांस नहीं बल्कि उनका रोना लोगों का ध्यान खींच रहा है. जी हां,  सपना का जो वीडियो इस वक्त चर्चा में उसमें वह रोती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, सपना की ये वीडियो उनके एक परफॉर्मेंस के दौरान का है. इस वीडियो में सपना स्टेज पर पीच कलर का सलवार-सूट पहने नजर आ रही हैं. हालांकि परफॉर्मेंस के बीच कुछ लोग उनके साथ बेहूदा हरकत करने लगते हैं. कुछ लोग उनपर पत्थरबाजी करने लग जाते हैं. 

लोगों ने सपना को मारा पत्थर

लोगों कि इस हरकत को देखकर पहले तो सपना रोने लग जाती हैं. इसके बाद वह बड़े धाकड़ अंदाज में पत्थरबाजों को जवाब देती है. माइक हाथ में लेकर सपना कहती है कि यह जो गलती हुई है आगे से मत करना अच्छा नहीं लगता. मैं भी आपकी मां बेटी जैसी हूं. एक स्टेज पर नाचने से यह नहीं हो जाता कि मैं अलग हो गई, और अगर किसी की हिम्मत हो ना तो वो स्टेज पर आकर एक- दो ठुमके लगाकर दिखाए. होश ठिकाने आ जाएंगे. क्या मिलता है आपको ये सब करके. आगे सपना कहती है कि यह पत्थर खाते-खाते में इतनी बड़ी हुई हूं... रोना आता है. भले ही सपना ने पत्थर मारने वालों को मुंहतोड़ जवाब तो दे दिया, लेकिन इस दौरान वो काफी इमोशनल होती भी नजर आईं. सपना का ये वीडियो काफी पुराना है, जो एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा में है.   

ये भी पढे़ं- ईसाई एक्टर करता था 'महाकाल' की पूजा, अब धर्म बदलकर पढ़ता है नमाज

Dancer Sapna Chaudhary Haryana News Sapna Chaudhary Entertainment News in Hindi Actor Dancer Sapna Chaudhary Viral Video bigg boss sapna chaudhary latest entertainment news
      
Advertisment