कंगाल हो गईं क्या? रुपाली गांगुली को इस एक्ट्रेस ने जमकर लताड़ा, सौतेली बेटी से मांगे थे 50 करोड़

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली का अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ लड़ाई-झगड़ा चल रहा है. एक्ट्रेस ने हाल में ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि दावा किया था. सोशल मीडिया पर रुपाली की जमकर किरकिरी हो रही है.

'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली का अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ लड़ाई-झगड़ा चल रहा है. एक्ट्रेस ने हाल में ईशा पर 50 करोड़ का मानहानि दावा किया था. सोशल मीडिया पर रुपाली की जमकर किरकिरी हो रही है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Payal

Payal Rohatgi On Rupali Ganguly: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली काफी विवादों में हैं. सोशल मीडिया पर रुपाली को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं. रुपाली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने उनकी पर्सनल लाइफ की धज्जियां उड़ाकर रख दी है. हाल में रुपाली ने ईशा पर मानहानि का मुकदमा किया था. अनुपमा स्टार ने अपनी सौतेल बेटी से 50 करोड़ का मुआवजा मांगा था. रुपाली के लीगल एक्शन के बाद ईशा ने अपने इंस्टाग्राम से सारी पोस्ट डीलिट कर दी थीं. इस पूरे मैटर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रुपाली को जमकर लताड़ लगाई है. पायल ने रुपाली को कंगाल तक कह दिया.

Advertisment

ये भी पढ़ें-  रणवीर-दीपिका की शादी को हुए 6 साल, देखें कैसे कपल ने सेट किए पारंपरिक शादी के ये ट्रेंड

पायल ने रुपाली से पूछे तीखे सवाल
रुपाली गांगुली के विवाद पर पायल रोहतगी ने एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रुपाली गांगुली से तीखे सवाल पूछे. पायल को रुपाली की एक हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई है. उन्होंने रुपाली की क्लास लगाते हुए उनसे पूछा कि वह किस मुंह से अपनी सौतेली बेटी से 50 करोड़ मांग रही हैं. क्या वह फेम की चकाचौंध में अंधी हो गई हैं. फैंस भी पायल के इन सवालों को सही ठहरा रहे हैं. 

रुपाली आप कर्मों का फल भोग रही हो
पायल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि रुपाली गांगुली आपका सच क्या है? जब आप उस आदमी से मिलीं तो वो वह शादीशुदा था. लोग इसे कर्मा कहते हैं. लोग आपके साथ वहीं करते हैं जो आप किसी और के साथ कर चुके होते हैं. पिछली पत्नी की बेटी तो अपनी कहानी सबको बताएगी ही. बाकी आप कोर्ट में खड़े होकर एक बार ये जरूर सोचना कि आपने किस मुंह से अपनी सौतेली बेटी से इतनी बड़ी मानहानि की रकम मांगी है ये 50 करोड़ आपने किस मुंह से मांगे हैं.'

क्या आप कंगाल हो चुकी हो
पायल रोहतगी ने लिखा 'क्या आप कंगाल हो चुकी हो, आपके पास कैसे नहीं हैं? एक टीवी शो में काम करके भी आपको नहीं समझ आया कि 50 करोड़ की कीमत क्या होती है? 

सोशल मीडिया पर लोग पायल रोहतगी की इस पोस्ट को जमकर शेयर कर रहे हैं. इसकी वजह ये है कि ईशा वर्मा सिर्फ 26 साल की हैं और रुपाली ने उनसे मानहानि के मुकदमें में 50 करोड़ मुआवजा मांगा है. लीगल एक्शन के डर से ईशा ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीलिट कर दिया है. फैंस रुपाली को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- लो जी! रुपाली गांगुली के लीगल एक्शन से डर गई सौतेली बेटी, छोड़कर भागी सबकुछ

Anupamaa रुपाली गांगुली Rupali Ganguly Rupali Ganguly news Rupali Ganguly Anupama anupamaa actor payal rohatgi actress payal rohatgi पायल रोहतगी Rupali Ganguly stepdaughter Rupali Ganguly wedding Esha Verma
      
Advertisment