Deepika-Ranveer Anniversary: बॉलीवुड के रॉयल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं. रणवीर-दीपिका ने कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद 2018 में शादी कर ली थी. दोनों ने आज ही के दिन 14 नवंबर को शादी रचाई थी. आज रणवीर और दीपिका की छठी शादी की सालगिरह है. इस मौके पर फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. शादी के 5 साल बाद दीपवीर अब पेरेंट भी बन चुके हैं. उन्होंने हाल में एक बेटी दुआ का वेलकम किया है.
हम आपको दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ड्रीमी वेडिंग सेलिब्रेशन में दोबारा ले चलते हैं. कपल ने देसी पारंपरिक भारतीय शादी की थी. हम सभी जानते हैं कि रणवीर और दीपिका ने इटली में डेस्टिनेशेन वेडिंग की थी. ये आज भी बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक है. दोनों ने शादी में अपने यूनिक आउटफिट से सबका ध्यान खींचा था.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/1cBnduXqednzNcdugYJI.jpg)
वेडिंग फेस्टिव की बात करें तो दीपिका ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में गुलाबी रंग का कुर्ता पहना था, जिसके ऊपर कंट्रास्टिंग शॉल ओढ़ा हुआ था. लेयर्ड नेकलेस, हैवी इयररिंग्स और चोकर के साथ इस ड्रेस में दीपिका की खूबसूरती देखते ही बनती थी.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/XZb21Or61Bd2Ia8HZa58.jpg)
मेन फंक्शन शादी और फेरों के लिए दीपिका ने साउथ इंडियन हैवी सिल्क साड़ी पहनी थी. उन्होंने बड़े पारंपरिक तरीके से शादी रचाई. रणवीर ने व्हाइट लुंगी कुर्ता पहना और दीपिका ने शाही सुनहरे और लाल रंग की कांजीवरम साड़ी पहनी. इस लुक को दीवा ने डिजाइनर सब्यसाची की हैवी जूलरी के साथ कंप्लीट किया.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/qIneuovFuHyzTncfHXfj.jpg)
दीपिका ने अपनी सिंधी शादी के लिए सब्यसाची का शाही लाल जोड़ा पहना था. वह सुनहरे लहंगे में ‘महारानी’ की तरह लग रही थीं. दिवा ने रानी हार, बड़ा मांग टीका, चांदबाली पहनी थी. दीपिका का कस्टमाइज्ड ‘सदा सौभाग्यवती भव:’ दुपट्टा पूरी लाइम-लाइट चुरा ले गया. दीपिका ने भारतीय हिंदू दुल्हनों के लिए यह ट्रेंड सेट कर दिया. अब पूरे भारत में हर दुल्हन ऐसी ओढ़नी पहने नजर आती है.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/EKsQu6tIgDMpcFt1AiRJ.jpg)
एक फंक्शन में दीपिका ग्रे रंग की साड़ी पहनी नजर आईं जिसके साथ उन्होंने अलग जूलरी पहनी थी फूलों से सजी बालों की बन भी बनाई थी.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/RHMtmHiGwxhtS31akkj5.jpg)
दीपिका और रणवीर ने शादी के बाद इटली से लौटने के बाद भारत में कई वेडिंग रिसेप्शन दिए थे. कई दिनों तक चले इस समारोह में दीपिका के शानदार ब्राइडल स्टाइल की झलक देखने को मिली थी. उन्होंने गोल्डन सिल्क साड़ी, जुहैर मुराद रेड ड्रेस, आइवरी-एंड-गोल्डन साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा था.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/SfCREjbFB0R6yApeq0Jj.jpg)
इटली के अलावा रणवीर-दीपिका ने मुंबई आकर एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया था. इसमें सभी बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे. कपल को भर-भर बधाइयां मिली थीं. मुंबई रिसेप्शन के लिए दीपिका ने पारंपरिक सुहागन लुक अपनाया और मांग में सिंदूर लगाए गोल्डन साड़ी में नजर आईं. उनके चियर लीडर दूल्हे राजा रणवीर हैवी वर्क ब्लैक शेरवानी में जंच रहे थे.
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/GVmyUd97NZ3KPqRthkxE.jpg)