कैसे हुआ पवनदीप राजन का एक्सीडेंट, सामने आई ये बड़ी वजह

Pawandeep Rajan Car Accident: सिंगर और इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

Pawandeep Rajan Car Accident: सिंगर और इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन एक कार दुर्घटना में घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawandeep Rajan Car Accident driver fell asleep while driving on national highway ......

Pawandeep Rajan Car Accident

Pawandeep Rajan Car Accident: सिंगर और इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन अहमदाबाद के पास एक कार दुर्घटना में घायल हो गए. इस दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. आपको बता दें कि पवनदीप का दिल्ली में इलाज चल रहा है, लेकिन ये खबर सुनकर उनके फैंस बेहद दुखी हो गए हैं. ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता हैं कि आखिर ये सब हुआ कैसे? 

Advertisment

ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय आ गई थी झपकी

मिल रही जानकारी के मुताबिक, पवनदीप राजन की का कार का एक्सीडेंट अमरोहा जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सुबह साढ़े 3 बजे के आसपास हुआ. पवनदीप उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहे थे, तभी उनकी कार हाईवे पर खड़ी केंटर में पीछे से जाकर टकरा गई. बताया जा रहा है कि उनकी कार के ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी. इस वजह से ये भयानक हादसा हुआ. हालांकि, अभी तक पवनदीप की टीम या फैमिली मेंबर्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

कार की टेंकर से केंटर से इतनी तेज भिड़ंत हुई कि उसमे बैठे पवनदीप और उनके दो अन्य सतह गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है. 

पवनदीप राजन के बारे में

आपको बता दें कि पवनदीप राजन उतराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं. उनके पिता सुरेश राजन, मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं. पवनदीप की म्यूजिक जर्नी 2015 में द वॉयस इंडिया पर उनकी जीत के साथ शुरू हुई थी. फिर उन्होंने इंडियन आइडल 12 जीता. पवनदीप ने इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के साथ एक कार और 25 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम की थी. उनका मुकाबला पांच फ़ाइनलिस्ट - अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले, निहाल तौरो और शनमुख प्रिया से हुआ था. 

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तानी युवाओं अपनी सेना से है नफरत', अदनान सामी से इन लड़कों ने कही अपने मन की बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Pawandeep Rajan Pawandeep Rajan winner Indian Idol winner Pawandeep Rajan Pawandeep Rajan Car Accident Pawandeep Rajan Health Update
      
Advertisment