'पाकिस्तानी युवाओं को अपनी सेना से है नफरत', अदनान सामी से इन लड़कों ने कही अपने मन की बात

Adnan Sami and Pakistani Boys Conversation: अदनान सामी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Adnan Sami and Pakistani Boys Conversation: अदनान सामी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Adnan Sami reveals Pakistani boys told they hated their army singer shared full conversation....

Adnan Sami and Pakistani Boys Conversation

Adnan Sami and Pakistani Boys Conversation: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच इस समय तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. इसी बीच बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी चर्चा में आ गए हैं. जी हां, उन्होंने कुछ पाकिस्तानी लड़कों के साथ हुई बातचीत को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अब उनकी ये बातचीत इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है?

Advertisment

अपनी सेना से नफरत करते हैं पाकिस्तानी लड़के

आपको बता दें कि अदनान सामी ने अज़रबैजान में पाकिस्तानी लड़कों के साथ हुई बातचीत को याद किया है.  जी हां, उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में अदनान सामी ने लिखा, 'अज़रबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से मुलाकात हुई. उन्होंने कहा 'सर, आप बहुत लकी हैं. आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया. हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं. हम अपनी सेना से नफरत करते हैं. उन्होंने हमारे देश को नष्ट कर दिया है!' मैंने जवाब दिया 'मुझे ये बहुत पहले से पता था.'

अदनान सामी ऐसे बने थे भारत के नागरिक

बता दें कि अदनान 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए और 15 साल तक यहां रहे. 2013 में उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद, उन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की, जो उन्हें 2016 में मिली थी. 

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को हुई हॉलीवुड की टेंशन, टैक्स को लेकर ले लिया इतना बड़ा फैसला

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Adnan Sami Adnan Sami Controversy adnan sami entertainment new adnan sami all post adnan sami latest news Bollywood Singer Adnan sami Adnan sami twitter account Adnan sami citizenship controversy
      
Advertisment