'मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है', 30 करोड़ की एलिमनी को लेकर पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने बताई सच्चाई

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Refused to Demand Alimony: बीते दिनों खबर आई थी कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने तलाक के एवज में 30 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है. ऐसे में अब उन्होंने इससे इंकार किया है

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Refused to Demand Alimony: बीते दिनों खबर आई थी कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने तलाक के एवज में 30 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगी है. ऐसे में अब उन्होंने इससे इंकार किया है

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Singh wife Jyoti singh reveals 30 crore alimony truth know details

Pawan Singh Wife Jyoti Singh Refused to Demand Alimony

Jyoti Singh On Alimony: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. जी हां, उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में एलिमनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि उनसे जुड़ी 30 करोड़ रुपये की एलिमनी मांगने की खबर पूरी तरह झूठी है और ये सब उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत फैलाया जा रहा है.

Advertisment

ज्योति सिंह ने लगाया साजिश का आरोप

दरअसल, पवन सिंह के वकील की ओर से दावा किया गया था कि ज्योति सिंह ने 30 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की है. लेकिन अब ज्योति ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा, 'मैंने कोई पैसे नहीं मांगे हैं. ये सब मुझे बदनाम करने की साजिश है. कोर्ट में जो प्रक्रिया होती है, उसमें भरण-पोषण की बात होती है, लेकिन वो कोई तय रकम नहीं होती. मैंने कभी 30 करोड़ रुपये की डिमांड नहीं की है. अगर कोई इसे साबित कर दे तो मैं सजा भुगतने को तैयार हूं.'

तलाक नहीं चाहतीं ज्योति सिंह

ज्योति ने आगे कहा कि वो अभी भी खुद को पवन सिंह की पत्नी मानती हैं. उन्होंने कहा, 'जब तक हमारा तलाक नहीं होता, मैं उनकी बीवी कहलाना पसंद करूंगी. मैं भारतीय नारी हूं और मेरे लिए शादी का बहुत महत्व है. मैं चाहती हूं कि हमारा तलाक न हो और रिश्ता फिर से ठीक हो सके.'

शादी के 7 साल बाद भी नहीं हुए बच्चे

ज्योति सिंह ने अपने मां न बन पाने के दर्द का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि शादी के 7 साल बाद भी उनके बच्चे नहीं हैं, और इसका दर्द हर त्योहार पर महसूस होता है. उन्होंने कहा, 'छठ पर मुझे बहुत दुख होता है जब मैं बच्चों के बिना यह महाव्रत नहीं कर पाती. जब दूसरी औरतों को अपने बच्चों के साथ छठ करते देखती हूं, तो आंखें भर आती हैं.'

ज्योति ने बताया कि पवन सिंह के साथ-साथ अब उनका परिवार भी उनसे दूरी बना चुका है. ज्योति ने कहा, 'मैंने कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता. मेरा अपना परिवार भी अब मुझसे बात नहीं करता.'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फिर छिड़ी जंग, तान्या को लेकर मृदुल ने खुलेआम कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें jyoti singh pawan singh and jyoti singh Pawan Singh and Jyoti Singh Controversy Jyoti Singh On Alimony
Advertisment