Bigg Boss 19 में फिर छिड़ी जंग, तान्या को लेकर मृदुल ने खुलेआम कह डाली ये बात

Bigg Boss 19 Updates: एक बार फिर 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी को लेकर टास्क होने वाला है. वहीं इसी बीच शो के दो प्रोमो सामने आए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Bigg Boss 19 Updates: एक बार फिर 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी को लेकर टास्क होने वाला है. वहीं इसी बीच शो के दो प्रोमो सामने आए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bigg Boss 19 new promo videos viral on social media Mridul openly says this about Tanya

Bigg Boss 19 Updates

Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ में एक बार फिर कैप्टेंसी टास्क को लेकर घर में घमासान मच गया है. इस बार बिग बॉस ने सभी घरवालों से दो जोड़ियों के नाम बताने को कहा है, जिन्हें वो कैप्टेंसी की दावेदारी सौंपना चाहते हैं. शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई झगड़े और नोकझोंक देखने को मिल रहे हैं.

Advertisment

तान्या मित्तल और मालती चाहर आमने-सामने

प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच अमल मलिक को लेकर तनातनी हो जाती है. दरअसल, मालती अक्सर अमल के कपड़े और चश्मे इस्तेमाल करती हैं. इसे देखकर तान्या ने उन्हें चिढ़ाने के लिए अमल की टी-शर्ट पहन ली. यह देखकर अमल मलिक और शहबाज बदेशा हंसी नहीं रोक पाए. वहीं, मृदुल तिवारी ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'ये लड़की कितनी छिछोरी लगती होगी यार.'
जब मालती ने तान्या को अमल की टी-शर्ट में देखा, तो उन्होंने मुस्कुरा दिया. इसके बाद तान्या ने अमल और शहबाज से मजाक में कहा, 'मालती के तोते उड़ गए.'

फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के बीच झगड़ा

एक दूसरे प्रोमो में फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है. फरहाना कहती हैं, 'तेरे दिमाग में कोई चोट है, जो तुझे समझ नहीं आता. मुझे यहां सर्वाइव करने के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है. तू पलटू और दलबदलू है. तेरा लॉजिक गिर रहा है एक-एक.' इस पर प्रणित जवाब देते हैं, 'ये नॉमिनेशन में आ गई है, अब तितर-बितर हो गई है.'

इस हफ्ते के नॉमिनेशन की लिस्ट

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए लगभग पूरा घर नॉमिनेट हुआ है. अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कैप्टन मृदुल तिवारी के अलावा अमल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नीलम गिरि और मालती चाहर भी नॉमिनेशन में हैं.

ये भी पढ़ें: Jatadhara: तीन महीने की रिसर्च के बाद तैयार हुआ था सोनाक्षी सिन्हा का 'धना पिशाची' अवतार, फिल्म की प्रोड्यूसर ने किया रिवील

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19 Contestants Video Bigg Boss 19 New Promo Bigg Boss 19 Updates
Advertisment