/newsnation/media/media_files/2025/10/30/bigg-boss-19-new-promo-videos-viral-on-social-media-mridul-openly-says-this-about-tanya-2025-10-30-15-28-33.jpg)
Bigg Boss 19 Updates
Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ में एक बार फिर कैप्टेंसी टास्क को लेकर घर में घमासान मच गया है. इस बार बिग बॉस ने सभी घरवालों से दो जोड़ियों के नाम बताने को कहा है, जिन्हें वो कैप्टेंसी की दावेदारी सौंपना चाहते हैं. शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई झगड़े और नोकझोंक देखने को मिल रहे हैं.
तान्या मित्तल और मालती चाहर आमने-सामने
प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच अमल मलिक को लेकर तनातनी हो जाती है. दरअसल, मालती अक्सर अमल के कपड़े और चश्मे इस्तेमाल करती हैं. इसे देखकर तान्या ने उन्हें चिढ़ाने के लिए अमल की टी-शर्ट पहन ली. यह देखकर अमल मलिक और शहबाज बदेशा हंसी नहीं रोक पाए. वहीं, मृदुल तिवारी ने टिप्पणी करते हुए कहा, 'ये लड़की कितनी छिछोरी लगती होगी यार.'
जब मालती ने तान्या को अमल की टी-शर्ट में देखा, तो उन्होंने मुस्कुरा दिया. इसके बाद तान्या ने अमल और शहबाज से मजाक में कहा, 'मालती के तोते उड़ गए.'
Tomorrow Episode Promo: Captaincy Contenders. And Tanya Mittal wears Amaal Mallik sweater. #BiggBoss19pic.twitter.com/7IdNlv5gNg
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 29, 2025
फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के बीच झगड़ा
एक दूसरे प्रोमो में फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे के बीच तीखी बहस देखने को मिलती है. फरहाना कहती हैं, 'तेरे दिमाग में कोई चोट है, जो तुझे समझ नहीं आता. मुझे यहां सर्वाइव करने के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है. तू पलटू और दलबदलू है. तेरा लॉजिक गिर रहा है एक-एक.' इस पर प्रणित जवाब देते हैं, 'ये नॉमिनेशन में आ गई है, अब तितर-बितर हो गई है.'
Tomorrow Episode Promo: Farrhana Bhatt vs Pranit More 😱 pic.twitter.com/HQSAE0D929
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 29, 2025
इस हफ्ते के नॉमिनेशन की लिस्ट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए लगभग पूरा घर नॉमिनेट हुआ है. अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और कैप्टन मृदुल तिवारी के अलावा अमल मलिक, तान्या मित्तल, शहबाज बदेशा, कुनिका सदानंद, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, नीलम गिरि और मालती चाहर भी नॉमिनेशन में हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us