'ऐसी सुहागन हूं जो विधवा का जीवन जी रही', पवन सिंह की पत्नी ने फिर एक्टर को लेकर कही ऐसी-ऐसी बातें

Jyoti Singh on Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का पत्नी ज्योति संग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ज्योति ने पावर स्टार पर नए आरोप लगाए हैं.

Jyoti Singh on Pawan Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का पत्नी ज्योति संग विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ज्योति ने पावर स्टार पर नए आरोप लगाए हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Pawan-Jyoti Singh

Pawan-Jyoti Singh Photograph: (Pawan-Jyoti Singh/ Instagram)

Jyoti Singh on Pawan Singh: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ये विवाद अब सिर्फ एक पारिवारिक मामला नहीं बल्कि सार्वजनिक मंचों, सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों तक पहुंच चुका है. एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के रण में उतरी हैं और काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में वो कई बार पवन सिंह के बारे में बात कर चुकी हैं. अब हाल ही में एक बार फिर ज्योति ने पवन सिंह पर नए आरोप लगाए हैं. 

Advertisment

विधवा का जीवन जी रही ज्योति सिंह?

हाल ही में चुनाव प्रचार के  दौरान ज्योति सिंह ने एक मीडिया चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने विधवा जैसा जीवन बिताने की बात की. ज्योति ने कहा- 'मैं कहीं भी जाती हूं तो लोग मुझे पवन सिंह की पत्नी ही बोलते हैं, मैं ऐसी सुहागन हूं जो विधवा का जीवन जी रही है लेकिन मेरी मांग में अभी भी पवन सिंह का ही सिंदूर है, जो कि मजाक नहीं है. मैं पिछले 7 सालों से अपने पति का साथ इंतजार कर रही हूं, वो समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या सही है और क्या गलत, उनको जब मेरी जरूरत होती है तो मैं तो उनके लिए खड़ी रहती हूं लेकिन आज वो मेरे साथ नहीं है.'

'मुझे बदनाम किया जा रहा'- ज्योति

काराकाट की जनता से ज्योति ने कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है, उनकी आंसुओं को नाटक बताया जा रहा है. ज्योति ने आगे ये भी कहा कि वो अपने मान-सम्मान के लिए लड़ रही हैं और एक  पत्नी होने का हक चाहती हैं. बता दें, ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि एक्टर उन्हें अबॉर्शन की दवाईयां देते थे. उन्होंने ये भी कहा कि शादी के बाद  पवन सिंह लगभग डेढ़ साल ही उनके साथ रहे, उसके बाद से ही दोनों अलग हो गए थे. ज्योति ने आगे दावा किया कि पवन सिंह के साथ उनका 5 साल से डिवोर्स केस चल रहा है, लेकिन उन्हें कोई मेंटेनेंस नहीं दी गई है. 

ये भी पढ़ें- '500 जिंदगियां खराब की', खेसारी ने पवन सिंह को पत्नी के लिए मारा ताना, तो पावर स्टार ने भी खोल दी एक्टर की पोल

Bihar Election 2025 pawan singh jyoti singh
Advertisment