/newsnation/media/media_files/2025/09/18/pawan-singh-suddenly-left-ashneer-grover-rise-and-fall-show-know-here-reason-2025-09-18-15-35-01.jpg)
Pawan singh Leave Rise and Fall
Pawan Singh Leave Rise and Fall: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं. लेकिन अब पवन सिंह को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिस सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां, आपको बता दें कि पवन सिंह 'राइज एंड फॉल' से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि पवन सिंह का परिवार उन्हें सेट पर लेने आया था. शो छोड़ते समय उन्होंने शो के बाकी कंटेस्टेंट से कहा कि वो कभी कंटेस्टेंट नहीं थे. बस कुछ समय के लिए आए थे.
'राइज एंड फॉल' से पवन सिंह का चौंकाने वाला एग्जिट
रीएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को लेकर एक शॉकिंग अपडेट सामने आई है. भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है. पवन सिंह इस शो को अचानक छोड़ने वाले दूसरे कंटेस्टेंट बन गए हैं. इससे पहले रेसलर संगीता फोगाट भी शो को बीच में अलविदा कह चुकी हैं.
सूत्रों के मुताबिक, पवन सिंह का परिवार खुद उन्हें सेट से लेने के लिए पहुंचा था. शो से बाहर जाते समय पवन सिंह ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स से कहा कि 'मैं कभी प्रतियोगी नहीं था, सिर्फ कुछ समय के लिए आया था.' उनका ये बयान सभी को हैरान कर गया, क्योंकि शो में उनकी मौजूदगी को दर्शक काफी पसंद कर रहे थे.
धनश्री वर्मा के साथ जोड़ी को मिल रहा था प्यार
शो के अंदर पवन सिंह की जोड़ी धनश्री वर्मा के साथ काफी लोकप्रिय हो रही थी. दोनों को कई बार साथ वक्त बिताते और मजाक-मस्ती करते हुए देखा गया. पवन सिंह 'रुलर्स पेंटहाउस' में थे और बाकी कंटेस्टेंट्स को भी काफी एंटरटेन कर रहे थे.
अचानक एग्जिट की वजह अभी साफ नहीं
वहीं अभी तक पवन सिंह के इस अचानक फैसले की वजह सामने नहीं आई है. साथ ही शो से उनकी विदाई ने दर्शकों को हैरानी में डाल दिया है, खासकर तब जब वो शो में चर्चा का केंद्र बने हुए थे. फिलहाल, फैंस इस पूरे मामले की आधिकारिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Kunickaa Sadanand का रेप स्टेटमेंट वायरल, बेटे ने लिया स्टैंड, बोले- 'बतमीजी की हुईं थी शिकार'