Pawan Singh के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, रिलीज होते सोशल मीडिया पर बन गया ट्रेंड

Pawan Singh New Bhojpuri Song: पावर स्टार पवन सिंह का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ. रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सा है वो गाना?

Pawan Singh New Bhojpuri Song: पावर स्टार पवन सिंह का हाल ही में नया गाना रिलीज हुआ. रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. तो चलिए जानते हैं कौन सा है वो गाना?

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Pawan Singh Shilpi Raj Chandani Singh New Bhojpuri Song Salwarwa Lale Ho Lal Release

Pawan Singh Photograph: (Sur Music)

Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में अगर इन दिनों किसी एक नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो हैं पावर स्टार पवन सिंह. पवन सिंह का नया गाना 'सलवरवा लाले हो लाल' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. गाना आते ही यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोगों ने इसे खूब पसंद किया. गाने का पोस्टर और टीजर पहले ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा चुके थे अब इसका पूरा वीडियो सोशल पर हलचल मचा रहा है. 

Advertisment

रिलीज हुआ पवन सिंह का नया गाना 

इस गाने की खास बात इसका देसी अंदाज और हल्की-फुल्की नोंकझोंक वाली कहानी है. पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी स्क्रीन पर मस्ती करती नजर आती है. कहीं रोमांस है, कहीं मजाक और कहीं जबरदस्त डांस. शिल्पी राज की आवाज गाने को ज्यादा मजेदार बना देती है. चांदनी सिंह का लाल सलवार वाला लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं पवन सिंह अपने पुराने स्टाइल और स्वैग में दिखते हैं. गाना देखने में बिल्कुल आसान, हल्का और एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है.

रिलीज के कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज 

रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 83 हजार से ज्यादा व्यूज बटोर लिए. एक ही दिन में इतने सारे लाइक्स और व्यूज पाना अपने आप में बड़ी बात है. फैंस  पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी की केमिस्ट्री और म्यूजिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि यह गाना पवन सिंह की आने वाली फिल्म ‘मोहरा’ का हिस्सा है.

पावर स्टार पवन सिंह ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे मनाया. इस बीच पवन सिंह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ. जहां पावर स्टार एक महिला का हाथ पकड़कर केक काटते नजर आ रहे थे. आपको बता दें वो 'मिस्ट्री गर्ल' की मांग भरी हुई नजर आ रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह सिंदूर किसी निजी कारण से है या फिर किसी गाने या फिल्म की शूटिंग के दौरान किए गए मेकअप का हिस्सा. पवन सिंह के साथ नजर आने वाली 'मिस्ट्री गर्ल' महिमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं.

ये भी पढ़ें: जैकलीन और हनी सिंह ने WPL की ओपनिंग सेरेमनी में मचाया धमाल, मिस यूनिवर्स ने जीता फैंस का दिल

pawan singh Bhojpuri song
Advertisment