जैकलीन और हनी सिंह ने WPL की ओपनिंग सेरेमनी में मचाया धमाल, मिस यूनिवर्स ने जीता फैंस का दिल

Celebrities At WPL 2026: बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और मशहूर रैपर हनी सिंह डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अपने दमदार परफॉरमेंस से फैंस को फुल एंटरटेन किया. साथ ही मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू की स्पीच ने लोग का मन जीत लिया.

Celebrities At WPL 2026: बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और मशहूर रैपर हनी सिंह डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अपने दमदार परफॉरमेंस से फैंस को फुल एंटरटेन किया. साथ ही मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू की स्पीच ने लोग का मन जीत लिया.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Celebrities At WPL 2026 jacqueline Fernandez yo yo honey singh Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu to

Wpl / Jio Hotstar

Celebrities At WPL 2026: बॉलीवुड की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और मशहूर रैपर हनी सिंह डब्ल्यूपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अपने दमदार परफॉरमेंस से फैंस को फुल एंटरटेन किया. साथ ही मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू की स्पीच ने लोग का मन जीत लिया.

Advertisment

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू (Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu) जिन्होंने बागी 4 से बॉलीवुड में डेब्यू किया. वहीं डब्ल्यूपीएल में मिस यूनिवर्स ने महिला सशक्तिकरण के बारे में स्पीच देकर ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की.

मिस यूनिवर्स के बाद जैकलीन फर्नांडीज ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस ने लाल परी, लाल परी सॉन्ग पर डांस किया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने 'जुम्मे की रात है' पर भी अपना दमदार परफॉर्मेंस दिया. 

हनी सिंह (Yo Yo Honey Singhने भी डबल्यूपीएल 2026 की ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरा. सिंगर ने सॉन्ग 'मिलिनियर', 'पायल' पर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही फेमस सॉन्ग 'ब्ल्यू आइज' पर हनी सिंह स्वैग के साथ डांस मूव्स करते नजर आए.

ये भी पढ़ें: थलपति विजय को लगा कोर्ट से बड़ा झटका, Jan Nayagan पोंगल पर नहीं होगी रिलीज

Jacqueline Fernandez yo yo honey singh Miss Universe 2021 Harnaaz Sandhu WPL 2026
Advertisment