/newsnation/media/media_files/2026/01/12/pawan-singh-relationship-with-mahima-singh-controversy-actress-deleted-all-posts-except-with-power-s-2026-01-12-18-28-30.jpg)
Pawan singh / Mahima Singh Photograph: (Instagram)
Pawan Singh-Mahima Singh: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार पवन सिंह का 40वां जन्मदिन इस बार खुशियों से ज्यादा चर्चाओं में रहा. 5 जनवरी को हुई पावर स्टार की बर्थडे पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए. इन वीडियो में पवन सिंह काफी मस्ती के मूड में नजर आए. वहीं कुछ क्लिप्स में वो नशे में भी दिखे. लेकिन पार्टी का सबसे बड़ा टॉकिंग पॉइंट बना उनके पास खड़ी एक लड़की जिसने सबका ध्यान खींचा लिया. लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल कौन है.
वीडियो भोजपुरी स्टार पवन सिंह के जन्मदिन का है समझ नहीं आ रहा है कि पवन सिंह का सिस्टम किसने हैंग कर रखा है बहुत ज्यादा हिलते डुलते नजर आ रहे हैं और केक की जगह सिर्फ उंगलियां चाट रहे हैं
— Ravi Shankar (@Ravi_Shankar__) January 5, 2026
कोई बता सकता है क्या जिस महिला की उंगलियां चाट रहे हैं वो कौन है??? pic.twitter.com/gRkPfzSlHn
पवन सिंह की फोटो छोड़ सभी पोस्ट डिलीट
इन अफवाहों के बीच एक और बात ने लोगों का ध्यान खींचा. महिमा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पवन सिंह के साथ ही तस्वीरों को छोड़कर बाकी सभी पोस्ट डिलीट कर दीं. इससे शादी की चर्चाओं को और हवा मिल गई. कुछ लोग इसे दोनों के रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि ये सिर्फ आने वाले गाने की पब्लिसिटी का तरीका हो सकता है. फिलहाल सच्चाई क्या है, ये तो वक्त ही बताएगा.
कौन हैं महिमा सिंह
ये लड़की कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह हैं. महिमा पवन सिंह के साथ उनके नए गाने 'बानी लइका' में नजर आ रही हैं, जो पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर ही रिलीज हुआ. पार्टी में महिमा की मांग में सिंदूर देखकर लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए. सोशल मीडिया पर तो यहां तक कहा जाने लगा कि पवन सिंह ने तीसरे शादी कर ली है. हालांकि, इस पर पवन सिंह या महिमा, दोनों में से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us