/newsnation/media/media_files/2026/01/12/hema-malini-on-sunny-deol-bobby-deol-2026-01-12-17-45-59.jpg)
Hema Malini
Hema Malini on Sunny Deol-Bobby Deol: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वह आज भी अपने चाहने वालों के दिलों और परिवार की यादों में जिंदा हैं. धर्मेंद्र के निधन के बाद से देओल परिवार गहरे सदमे में है. उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल अक्सर अपने पिता की तस्वीरें और पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं. वहीं धर्मेंद्र की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी अपने जीवनसाथी को याद करती नजर आती हैं. इसी बीच हेमा मालिनी का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने उन सवालों के जवाब दिए हैं, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. खास तौर पर उन्होंने सनी देओल और बॉबी देओल के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है.
सनी-बॉबी के साथ रिश्ते पर हेमा मालिनी का बयान
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक हालिया इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा, “सनी मुझे सब कुछ बताता है. वह जो भी करता है, मुझे जानकारी देता है. हमारा रिश्ता हमेशा से बहुत अच्छा और सम्मान से भरा रहा है और आज भी वैसा ही है. मुझे नहीं पता लोग क्यों सोचते हैं कि हमारे बीच कुछ गलत है. ये सब सिर्फ गॉसिप के लिए होता है.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे इन बातों का जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है. ये मेरी जिंदगी है और हमारी पर्सनल लाइफ है. हम सब बहुत खुश हैं और एक-दूसरे के बेहद करीब हैं. इसके अलावा कहने को कुछ नहीं है. लोग दूसरों के दुख का फायदा उठाकर तरह-तरह की बातें लिखते हैं, इसलिए मैं ऐसी चीजों पर ध्यान नहीं देती.”
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म पर बोलीं हेमा
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर सवाल पूछे जाने पर हेमा मालिनी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा, “जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, उस समय मैं मथुरा में थी और मुझे यहां अपने काम की वजह से रुकना पड़ा. अभी मैं यह फिल्म नहीं देख पाऊंगी, बहुत भारी लगेगा. मेरी बेटियां भी यही कह रही हैं. शायद कुछ समय बाद जब जख्म थोड़ा भर जाएंगे तब इसे देख पाऊंगी.”
ये भी पढ़ें: थलपति विजय की ‘जन नायकन’ को लेकर बढ़ा विवाद, मेकर्स ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us