New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/04/tYIIET6iMazYNftkEmf6.jpg)
Image Source-Social Media
Advertisment
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source-Social Media
Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्टर की जब भी कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है, जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ जाता है. हाल ही में एक्टर का गाना 'काला ओढ़नी' रिलीज हुआ था, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. लेकिन इस बीच एक्टर का एक और गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. जिसमें एक्टर हसीना संग बिस्तर पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'जान लेबा का हो बज गईल चार' (Jaan Leba Ka Ho Baj Gail Chaar) वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दर्शकों को वीडियो में दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है. फैंस एक्ट्रेस की अदा के दीवाने भी हो गए है. गाने में पवन सिंह एक्ट्रेस संग बिस्तर पर रोमांस करते दिख रहे हैं तो हसीना भी उन्हें बार-बार किस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में प्रियंका पीली साड़ी तो पवन सिंह ने भी पीले रंग के कपड़े पहने हैं.
बता दें, पवन सिंह का ये गाना फिल्म क्रेक फाइटर (Crack Fighter) का है, जिसे पवन सिंह (Pawan Singh) और प्रियंका सिंह( Priyanka Singh) ने ही मिलकर गाया है. फैंस को ये गाना इतना ज्यादा पसंद है कि 5 साल पहले रिलीज होने के बाद भी इसे खूब सुना जा रहा है. यूट्यूब पर इसे अब तक 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- करीना कपूर की रईसी पर उठे सवाल, इस डायरेक्टर ने करोड़ों कमाने वाली 'बेबो' पर कसा ऐसा तंज