Director on Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले उनके घर पर हमला हो गया था. जिसने इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स को डरा दिया था. अब हाल ही में डायरेक्टर-एक्टर आकाशदीप साबिर (Aakashdeep Sabir) और उनकी पत्नी ने शीबा ने इस हमले पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने इस दौरान करीना कपूर पर वॉचमैन ना रखने को लेकर तंज कसा, इतना ही नहीं उन्होंने सैफ अली खान को भी निशाने पर ले लिया. चलिए जानते हैं, आकाशदीप साबिर ने क्या कुछ कहा.
फीस डिफरेंस के बारे में की बात
हाल ही में लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में आकाशदीप और शीबा ने फिल्म इंडस्ट्री एक्टर और एक्ट्रेस के बीच में डिफरेंस के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मेल और फीमेल एक्टर्स की फीस में काफी अंतर होता है. उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के लिए अल्लू अर्जुन को रश्मिका से ज्यादा फीस लेने का भी जिक्र किया. इसी दौरान उन्होंने करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फीस पर भी बात की और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले का भी जिक्र किया. उन्होंने एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए कहा- 'करीना 21 करोड़ रुपये फीस लेती हैं, लेकिन फिर घर के बाहर एक वॉचमैन नहीं रख पाईं.' फिर वो हंसने लग जाते हैं और कहते हैं- 'शायद उनको 100 करोड़ रुपये फीस देंगे तो वो फुल टाइम वॉचमैन और ड्राइवर रख पाए.
सैफ-करीना पर उठाए सवाल
आकाशदीप ने अपनी बात यही खत्म नहीं की. उन्होंन सैफ और करीना पर सवाल उठाते हुए कहा- 'सैफ और करीना इंडस्ट्री के जाने माने कपल हैं, लेकिन दो जरूरी सवाल का जवाब समझ में नहीं आया कि उनके घर के बाहर सिक्योरिटी गार्ड क्यों नहीं था. वहीं उनके पास एक फुल टाइम ड्राइवर भी नहीं था. लोग कहते हैं, यह एक बहुत ही सेफ बिल्डिंग है, इसमें 30 सीसीटीवी हैं।' लेकिन खुद की सेफ्टी भी तो मायने रखती है.' इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि वो जब करीना से मिले थे उस वक्त वो बच्ची थीं.