/newsnation/media/media_files/2025/02/04/TR6ZvDCfVkjlcPoBiVGq.jpg)
Image- Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/02/04/nxFFgU4D4oCGDkyhUDNS.jpg)
सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर हो गया था. एक्ट्रेस ने न्यूयॉर्क में इसका ट्रीटमेंट करवाया और कैंसर से जंग जीती. आज वो अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/04/5DK72sDKS0pCGpQlCdCM.jpg)
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)
परदेस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. उन्होंने अपने इलाज करवाया और हिम्मत नहीं हारी. इलाज के बाज उन्होंने इस बीमारी को मात दी.
/newsnation/media/media_files/2025/02/04/JqGYIPerdTMCrH0my9RZ.jpg)
संजय दत्त
साल 2020 में संजय दत्त को स्टेज 4 लंग्स कैंसर हो गया था. एक्टर ने इसका इलाज करवाया और फिट होने के बाद परिवार के बीच लौटे. वहीं, अब एक्टर फिल्मों में लगातार एक्टिव हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/02/04/m8G1SUmTvV5xBlDXYW4p.jpg)
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
साल 2012 में मनीषा कोइराला को ओवरी कैंसर होने के बारे में पता चला था. एक्ट्रेस ने इसे मात दी और घर वापस लौंटी. एक्ट्रेस को पिछले साल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा गया था.
/newsnation/media/media_files/2025/02/04/pdGC1lI45SFm8fnZfC0T.jpg)
ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap)
साल 2018 में एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. उन्होंने इसका इलाज करवाया और हिम्मत दिखाई और आज खुशहाल जिंदगी जी रही है.