/newsnation/media/media_files/2025/05/15/w6M7tS0bvQ8V465CXAWc.jpg)
Pawan Singh New Song
Pawan Singh New Song: भोजपुरी गाने हर किसी को बेहद पसंद होते हैं. जी हां, आखिर इन गानों की डिमांड अब बढ़ती जा रही है. यूट्यूब पर तो भोजपुरी गानों ने तहलका मचाया हुआ है. हर दिन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक गाना वायरल हो रहा है. इसी बीच भोजपुरी के गानों के सुपरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी का एक नया गाना सामने आया है. ये गाना आते ही इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. दोनों इस गाने में खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. तो फिर देर किस बात की आप भी देखिए इन स्टार्स का ये डांस वीडियो.
पवन सिंह के गाने ने मचाया धमाल
पवन सिंह पर नीलम का ये गाना इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनका नया म्यूजिक वीडियो 'सईया मलल लडिकइयां' ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. तो वहीं भोजपुरी सेंसेशन कही जाने वाली नीलम गिरी ने अपनी अदाओं से इस गाने को और भी ज्यादा खास बना दिया है. गाने की शुरुआत में आप देखेंगे कि हाथ में बंदूक लिए पवन सिंह सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, उसी दौरान नीलम डोली से उतरती हुई दिखाई देती हैं.
फैंस को पसंद आई दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री
इस में दोनों स्टार्स की जबरदस्त केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. जी हां, गाने में नीलम को ब्लू और रेड साड़ी में देखा जा सकता है, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं. फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं बता दें, 'सईया मिलल लडिकइयां' सॉन्ग को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज के जादू से सजाया है.
ये भी पढ़ें: पानी में बच्चे को दिया था जन्म, तो लोगों ने कहा 'चुड़ैल प्रथा', समाज की सोच का हसीना ने ऐसे दिया जवाब