/newsnation/media/media_files/2025/04/16/f46SANnKoHiw4vjWjlzm.jpg)
image source social media
Pawan Singh New Bhojpuri Song: कोई भी पार्टी हो या कोई भी फंक्शन अगर भोजपुरी गाने न बजे तो अधूरा-अधूरा सा लगता है. वैसे भी अब के समय में भोजपुरी गाने हर गाने को पीछे छोड़ रहे हैं. अगर कोई भी भोजपुरी गाना रिलीज होता है तो वो तुरंत ट्रेंड करने लगता है. ऐसे में इस समय सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना जमकर ट्रेंड कर रहा है. ये गाना किसी और का नहीं, बल्कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह का है. जी हां, उनका ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ है. आइए आपको बताते हैं उनके इस गाने का नाम.
पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी की दिखी काफी अच्छी केमस्ट्री
आपको बता दें कि अपनी आवाज और एक्टिंग से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाले पावर स्टार पवन सिंह का एक नया गाना आ गया है. इस गाने में उनके साथ प्रिया रघुवंशी हैं. इस गाने में इन दोनों के बीच काफी अच्छी केमस्ट्री देखने को मिल रही है. वहीं बता दें, इस गाने का नाम 'दिलवा ले जा रुमाल मे' है. इस गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है.
पवन सिंह ने पहना सलमान खान जैसा कुर्ता
वहीं इस गाने में पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी के बीच काफी रोमांस देखने को मिल रहा है. फैंस तो इस गाने को देखकर दीवाने होते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अपने फेवरेट स्टार पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं. इसके अलावा खास बात ये है कि इस गाने में पवन सिंह ने सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई 'सिकंदर' फिल्म का सेम वैसा ही ब्लैक कलर का कुर्ता पहना हुआ है, जैसा की इस फिल्म में भाईजान ने पहना था. उनका लुक देख फैंस भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जहीर खान के घर में हैं खूबसूरत सा मंदिर, वाइफ सागरिका घाटगे ने कर रखा है शाही अंदाज में डेकोर