पवन सिंह और नम्रता मल्ला ने अपने नए भोजपुरी सॉन्ग से मचाया तहलका, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Pawan Singh Namrata Malla New Bhojpuri Song: पवन सिंह और नम्रता मल्ला की जोड़ी काफी हिट है. ऐसे में दोनों स्टार्स का एक नया गाना रिलीज हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Singh Namrita Malla new Bhojpuri song Kamar Dabadi video...

Image Source Social Media

Pawan Singh Namrata Malla New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के पॉवरफुल स्टार पवन सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जी हां, एक्टर करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वहीं भोजपुरी की बोल्ड डांसर नम्रता मल्ला भी किसी से कम नहीं हैं. दोनों की जोड़ी को कोई भी टक्कर नहीं दे सकता. इसी बीच दोनों का एक नया गाना रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही तहलका मचा दिया है. 

Advertisment

रोमांटिक डांस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

चाहे नम्रता मल्ला और पवन सिंह का कोई भी गाना हो उनकी कैमिस्ट्री उनके चाहनेवालों को काफी पसंद आती है. वहीं इनका हाल ही में रिलीज हुआ गाना सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है, उसे फैंस बार-बार सुन रहे हैं और खूब एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों का ये  रोमांटिक डांस वीडियो इंटरनेट पर आग लगा रहा है. 

‘कमर दबादी’ ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा 

पवन सिंह और अक्षरा सिंह के इस गाने नाम है ‘कमर दबादी’ (Kamar Dabadi). ये गाना यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने में दोनों स्टार्स की सुपर हॉट केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह और अक्षरा सिंह बेहद ही जोरदार डांस करते हुए दिख रहे हैं. इनका ये वीडियो लोगों को दीवाना बना रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक कई मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में नम्रता मल्ला का बोल्ड अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है गाना

आपको बता दें पवन सिंह और नम्रता मल्ला के इस गाने को खुस पावर स्टार हीरो पवन सिंह ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है. वहीं अब आप भी इस गाने को सुन सकते हैं और एन्जॉय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 51 की मलाइका को देख बहक गया था 16 साल का लड़का, अब एक्ट्रेस ने इसपर तोड़ी चुप्पी कहा- 'ज्यादा हो गया था'

Namrita Malla dance video Pawan Singh Namrita Malla Pawan Singh Dance pawan singh bhojpuri song latest news in Hindi pawan singh bhojpuri hit हिंदी में मनोरंजन की खबरें pawan singh Pawan Singh Bhojpuri holi songs Entertainment News in Hindi namrita malla Hot Dance मनोरंजन की खबरें latest entertainment news namrita malla video namrita malla Songs Namrita Malla new song pawan singh bhojpuri Namrita malla
      
Advertisment