Malaika Arora on 16-Year-Old-boy: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का नाम उन एक्ट्रेसेज कि लिस्ट में आता है, जो न सिर्फ बढ़ती उम्र में फिटनेस गोल्स देती हैं, बल्कि उनका स्टाइल भी लोगों के बीच खूब चर्चा में रहता है. मलाइका कोई भी आउटफिट पहन लें वो हर एक में कहर बरपाती नजर आती हैं. यही वजह है कि 51 साल की उम्र में भी वो अक्सर अपने बोल्ड लुक्स की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. उन्हें देख जवान लड़को का दिल तो धड़कता ही है कई बार तो बच्चे और बूढ़े भी उन्हें देख बेकाबू होते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ बीते दिनों भी देखने को मिला था, जब एक 16 साल का लड़का मलाइका को देख बहक गया था.
मलाइका को देख बहक गया था 16 साल का लड़का
दरअसल, एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक 16 साल का लड़का मलाइका को देख ऐसे-ऐसे इशारे करने लगा कि वह असहज हो गईं. ये वीडियो ‘हिप हॉप इंडिया’ के दूसरे सीजन का था, जहां 16 साल का एक कंटेस्टेंट डांस करते-करते मलाइका को देख आंख मार रहा था और फ्लाइंग किस दे रहा था. ये सब देखकर मलाइका का पारा हाई हो गया था और उन्होंने उस लड़के को डांट लगा दी थी. इसी बीच अब हाल ही में मलाइका ने उस लड़के को फटकारने पर रिएक्ट किया है.
लड़के को लेकर मल्ला ने कही ये बात
मलाइका ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए बताया कि आखिर उन्हें लड़के पर इतना गुस्सा किस वजह से आया था. मलाइका ने कहा, 'उस वक्त, मेरा उसे डांटने या यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि तुम जो कर रहे हो, वह गलत है. मैं बस यह कहने जा रही थी कि तुम जो भी कर रहे हो बहुत ज्यादा कर रहे हो, उसे कम करो. इतना कुछ करने की कोई ज़रूरत नहीं है.' आगे मलाइका ने कहा कि 'हम यहां बैठे हैं, हम तुम्हारे जज हैं. तुम 16 साल के हो. हम गाते भी हैं. किस भी करते हैं. हम अपने होंठ भी काटते हैं.
यह सब अभिव्यक्ति का एक हिस्सा है, जो मुझे बिल्कुल ठीक लगता है. शायद उस पल, मुझे लगा कि यह ज्यादा हो रहा है, इसलिए मैंने उसे डांट दिया.' हालांकि इसके बाद मलाइका ने उस लड़के टैलेंट की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि वह एक टैलेंटेड डांसर है, और वास्तव में अच्छा बच्चा है.'
ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय का फोन आते ही स्ट्रेस में आ जाते हैं अभिषेक ? सरेआम मिस्टर बच्चन ने कहा- 'मुसीबत में हूं'