New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/13/8loKODf0wOowmh0vw2vk.jpg)
Image Source- Wave Music Youtube
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Wave Music Youtube
Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह सबसे बड़े सुपरस्टार हैं. पवन सिंह की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, जब भी एक्टर की कोई फिल्म या गाना रिलीज होता है तो सुपरहिट हो जाता है. पवन सिंह ने कई हीरोइनों के साथ काम किया है और फैंस को हर किसी के साथ उनकी जोड़ी पसंद आती है. इस बीच एक्टर का एक पुराना गाना यूट्यूब पर खूब सुना जा रहा है. जिसमें वो एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों का ये गाना सबसे हॉट गाना माना जाता है.
पवन सिंह और मोनालिसा के जिस भोजपुरी गाने की बात कर रहे हैं वो फिल्म 'सरकार राज' का है, जिसका नाम 'पाला सटाके' (Pala Satake) है. इस गाने का विडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह के बीच बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. लाल साड़ी पहने दुल्हन की तरह सजी मोनालिसा की अदाएं देख पवन सिंह खुद को रोक नहीं पाए और एक्ट्रेस से लिपट गए. वीडियो में दोनों रोमांस के साथ-साथ धमाकेदार डांस करते भी दिखें.
पवन सिंह और मोनालिसा कई भोजपुरी गानों में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन दोनों का गाना 'पाला सटाके' फैंस को बहुद पसंद आता है. यहीं वजह है कि 7 साल पहले रिलीज हुआ ये गाना लोग आज भी यूट्यूब पर बार-बार देख रहे हैं. अब तक इसे यूट्यूब पर 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने की बात करे तो इसे पवन सिंह ने गाया है और लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें- 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद की जांच करेगी असम पुलिस, रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 लोगों को किया समन