'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद की जांच करेगी असम पुलिस, रणवीर इलाहाबादिया समेत 5 लोगों को किया समन

India's Got Latent Controversy: 'इंडिया गॉट लेटेंट' मामला थमने का नाम नहीं ले रहा और लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अब असम पुलिस ने नया समन जारी किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
india got latent

Image Source- Social Media

India's Got Latent Controversy: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने हाल ही में समय रैना (Samay Raina) के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में माता-पिता को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से उनको और शो को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है. ये मामला थमने का नाम नहीं ले रहा और लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच अब असम पुलिस ने रणवीर  इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) और शो के पैनल में शामिल अन्य यूट्यूबर्स को नया समन जारी किया है.

Advertisment

असम पुलिस ने जारी किया समन 

असम पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और शो के पैनल में शामिल अन्य यूट्यूबर्स के खिलाफ नया समन जारी किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने रणवीर, आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani), कॉमेडियन और होस्ट समय रैना, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा (Apoorva Makhija) और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह (Jaspreet Singh) को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. एक अन्य न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. 

समय रैना ने हटाए सभी एपिसोड

दरअसल, समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) में रणवीर इलाहाबादिया एक एपिसोड में पहुंचे. जहां उन्होंने माता-पिता की इंटीमेसी को लेकर सवाल किया था. इसके बाद से ये मामला बढ़ता ही जा रहा है. जिसकी वजह से शो के मेकर समय रैना को यूट्यूब से सारे एपिसोड हटाने पड़े. समय ने कहा कि  'जो कुछ भी हो रहा है, मेरे लिए ये सब हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है. ये सब बहुत ज्यादा है. मैंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे वीडियोज चैनल से हटा दिए हैं.' वहीं, रणवीर ने भी अपने बयान के लिए माफी मांगी थी. 

ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया की तरह कपिल शर्मा ने भी पेरेंट्स को लेकर किया था जोक, फिर ऐसे संभाली थी बात

ashish chanchlani Entertainment News in Hindi Samay Raina latest news in Hindi India Got Latent Show ranveer allahbadia controversy Ranveer Allahabadia Samay Raina Show
      
Advertisment