/newsnation/media/media_files/2025/02/13/hFhnJ1tTPqqmELbjYOuA.jpg)
Image Source- Social Media
Kapil Sharma Viral Video: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India’s Got Latent) में विवादित टिप्पणी करने के बाद यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने इस मामले में माफी मांगी, लेकिन ये मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. शो के मेकर समय रैना (Samay Raina) को सारे एपिसोड डिलीट तक करने पड़ गए. इस बीच कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है. इसमें वो भी माता-पिता को लेकर जोक करते दिखे थे.
कपिल ने क्या कहा था?
Kapil Sharma did a #RanveerAllahbadia before #indiagotlatent
— Redditbollywood (@redditbollywood) February 12, 2025
Watch this video till the end …. pic.twitter.com/uEDSujmECs
दरअसल, कपिल का जो वीडियो सामने आया है वो साल 2023 का है. उन्होंने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के एक एपिसोड में माता-पिता को लेकर एक जोक किया था. देश में क्रिकेट क्रेज की बात करते हुए कपिल ने कहा था- 'कई तो इतने शौकीन होते हैं, मैच देखने के लिए सुबह 2 बजे उठ जाते हैं, लेकिन मैच शुरू होना होता है 4 बजे. फिर ये मां-बाप की कबड्डी देखकर सो जाते हैं. कपिल के इतना कहने के बाद अर्चना पूरण सिंह और बाकी ऑडियंस हंसने लगती है.'
कपिल शर्मा ने ऐसे संभाली बात
बात यही खत्म नहीं होती. कॉमेडियन वीडियो में आगे कहते हैं- 'मतलब मां-बाप लड़ रहे होते हैं ना.' उनकी ये बात सुन लोग और ज्यादा हंसने लगते हैं. बता दें, इस एपिसोड का पूरा वीडियो यूट्यूब पर है और एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, अब लोग कपिल को भी ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- 'इसको भी पकड़ो, बहुत मस्ती हो गई.' दूसरे ने लिखा- 'इसको भी बॉयकाट करो.' तीसरे ने तो मुंबई पुलिस को टैग कर कहा कि मां-बाप पर कैसे बोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- वीर दास से लेकर अली गोनी तक, समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में आए ये स्टार्स