/newsnation/media/media_files/2025/12/14/pawan-singh-manoj-tiwari-nirahua-dance-video-from-set-the-great-indian-kapil-show-season-4-2025-12-14-17-11-42.jpg)
Kapil Sharma Photograph: (Instagram)
Pawan Singh Manoj Tiwari Nirahua Video Viral: भोजपुरी इंडस्ट्री के तीन बड़े नाम पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) 'निरहुआ' जब एक साथ नजर आते हैं, तो फैंस का उत्साह अपने आप दोगुना हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब तीनों सुपरस्टार्स कपिल शर्मा के शो में मस्ती करते दिखाई दिए. कपिल शर्मा ने खुद इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
पवन सिंह, मनोज तिवारी और निरहुआ का डांस
कपिल ने जो पोस्ट शेयर किया में उसमें पवन सिंह (Pawan Singh), मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और निरहुआ (Nirahua) विदेशी डांसर्स के साथ एन्जॉय करते दिख रहे हैं. पोस्ट के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा है कि, 'आजा हलचल करेंगे... अब थिएटर मेरे, पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे लेजेंड्स के साथ. 'किस किसको प्यार करूं 2' 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है.' वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही फैंस भी कमेंट कर रहे है कि, 'सिर्फ पावर स्टार पवन सिंह'. दूसरे ने लिखा, 'द टीआरपी किंग, पावर स्टार पवन सिंह'. फैंस ने खासतौर पर पवन सिंह पर अपना जमकर प्यार लुटाया है.
20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम
वहीं, इस वीडियो के बाद कपिल शर्मा के शो को लेकर दर्शकों में एक्साइटमेंट और बढ़ गई है. आपको बता दें,‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) का चौथा सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. शो को आप रात 8 बजे देख सकेंगे. इस सीजन में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा भी नजर आएंगे, जबकि जज की कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह दिखाई दे सकतें हैं.
ये भी पढ़ें: Dhurandhar ने पुष्पा 2 से KGF 2 तक, इन फिल्मों के लिए तोड़े रिकॉर्ड, कर डाला ये काम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us