भोजपुरी स्टार्स Khesari lal Yadav और Pawan Singh में से कौन है ज्यादा अमीर? जानें दोनों की नेट वर्थ

Khesari lal Yadav v/s Pawan Singh Netwroth: इस आर्टिकल में हम अपको भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसरी लाल यादव की नेट वर्थ के बारे में बताने वाले हैं, आइए जानते है कौन है ज्यादा अमीर.

Khesari lal Yadav v/s Pawan Singh Netwroth: इस आर्टिकल में हम अपको भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसरी लाल यादव की नेट वर्थ के बारे में बताने वाले हैं, आइए जानते है कौन है ज्यादा अमीर.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Singh Khesari lal Yadav networth know who is richer in bhojpuri industry

Khesari lal Yadav v/s Pawan Singh Netwroth

Khesari lal Yadav v/s Pawan Singh Netwroth: भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स भी अब रियलिटी शो में अपनी पहचान बना रहे हैं. वहीं पवन सिंह और खेसरी लाल यादव दोनों ही भोजपुरी इंडस्ट्री के जान-मान चेहरे हैं. इनके गानों के बिना कोई भी पार्टी पुरी नही होती है. खेसरी यादव और पवन सिंह दोनों में ही फिल्मों और नेट वर्थ को लेकर हमेशा से मुकाबला नजर आता हैं. खेसरी यादव को जहां आपने बिग बॉस शो में देखा, तो वहीं पवन सिंह भी इन दिनों राइज एंड फॉल में नजर आ रहे हैं. तो ऐसे में चलिए जानतें हैं दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर...

दबंग एटीट्यूड के लिए जाने जाते है पवन सिंह

Advertisment

पवन सिंह की इन दिनों सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग नजर आ रही है. रियलिटी शो राइज एंड फॉल में उनकी मेहनत, दबंग एटीट्यूड और रियल पर्सनालिटी को बहुत पसंद किया जा रहा है. उनका गाना, चाहे वह भोजपुरी में हो या फिर हिंदी रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चला जाता है. जैसे कि उन्होंने शो में कहा भी की दुसरे किसी के 30 मिनट के बोलने पे भी जितना TRP नहीं आएगा  उतना, मेरे सिर्फ 30 सेकेंड के बोलने पर आ जायेगा. पवन सिंह आज एक ब्रांड बन चुके हैं. हालांकि, यह सक्सेस उन्हें तुरंत नहीं मिली, इसके लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है.

पवन सिंह की नेट वर्थ

पवन सिंह अक्सर किसी न किसी कारण से सुर्खियों बने रहते हैं. तो कई बार विवादों में भी आ जाते हैं. जानकारी के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 16.75 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है. पवन सिंह के पास चल संपत्ति 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपये है और अचल संपत्ति 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपये है. पवन सिंह के पास चार फ्लैट और टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, रेंज रोवर जैसी कार हैं. 

खेसारी लाल यादव की नेट वर्थ

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार हैं जिनकी नेटवर्थ 14 करोड़ है, उनके पास 5 करोड़ की कीमत वाला बंगला भी है. वहीं जानकारी के अनुसार, खेसारी एक फिल्म का 50 से 60 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनके पास भीटोयोटा फॉर्च्यूनर, और बीएमडब्ल्यू, जैसी लग्जरी कार हैं.

दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर?

दोनों की नेटवर्थ में कोई जमीन आसमान का फर्क नहीं है. लेकीन पवन सिंह खेसारी लाल यादव से ज्यादा अमीर हैं.

ये भी पढ़ें: 'अगली बार जान से मार देंगे', Disha Patani के घर के बाहर हुई धुआंधार फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Khesari lal Yadav Pawan Singh pawan singh Khesari lal yadav Khesari lal Yadav v/s Pawan Singh Netwroth
Advertisment