/newsnation/media/media_files/2025/09/13/disha-patani-bareilly-house-heavy-firing-gangster-goldy-barar-gang-took-responsibility-2025-09-13-11-49-18.jpg)
Disha Patani House Firing
Disha Patani House Firing: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की. ये फायरिंग बरेली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित विला नंबर 40 में हुई, जहां दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डीएसपी (सीओ विजिलेंस) जगदीश सिंह पाटनी, मां और बहन खुशबू पाटनी उस समय घर में मौजूद थे.
गोल्डी बराड़ ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी
वहीं इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है. सोशल मीडिया पर उसकी गैंग के एक सदस्य ने एक लंबा पोस्ट शेयर कर इस फायरिंग को अंजाम देने की बात कबूल की है. पोस्ट में ये दावा किया गया है कि ये हमला दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी द्वारा संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य को लेकर की गई कथित टिप्पणी के जवाब में किया गया है.
पोस्ट में आगे धमकी दी गई है कि, 'यह तो सिर्फ ट्रेलर है, अगली बार जान से मार देंगे.' साथ ही, कई अन्य गैंगस्टरों को भी इस पोस्ट में टैग किया गया है. इसमें यह भी चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी संतों या धर्म के खिलाफ टिप्पणी करेगा, तो उसे इसका गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा.
घर के बाहर से बरामद हुए खाली कारतूस
घटना की जानकारी मिलते ही बरेली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ मौके की गहन जांच की गई है और घर के बाहर से कई खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. घटना की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है.
एसएसपी अनुराग आर्य ने पाटनी परिवार से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और गोल्डी बराड़ के नेटवर्क को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में पांच टीमें गठित की गई हैं.
दिशा पाटनी का अब तक नहीं आया बयान
आपको बता दें कि घटना के बाद अब तक एक्ट्रेस दिशा पाटनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. माना जा रहा है कि वह इस समय मुंबई में हैं.
ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की नई फिल्म Nishaanchi पर फैंस की नजरें, जानें डायरेक्टर की नेट वर्थ