अनुराग कश्यप की नई फिल्म Nishaanchi पर फैंस की नजरें, जानें डायरेक्टर की नेट वर्थ

Anurag Kashyap Film Nishaanchi: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की अपकमिंग फिल्म'निशानची' (Nishaanchi) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. तो चलिए जानतें हैं फिल्म की कहानी.

Anurag Kashyap Film Nishaanchi: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की अपकमिंग फिल्म'निशानची' (Nishaanchi) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. तो चलिए जानतें हैं फिल्म की कहानी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anurag Kashyap Film Nishaanchi story based on twin brothers know director net worth

Anurag Kashyap Film Nishaanchi

Anurag Kashyap Film Nishaanchi: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'निशानची' (Nishaanchi) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जो फैंस को बेहद पसंद आया. अनुराग कश्यप जो हमेशा अपने दमदार और रियलिस्टिक सिनेमा के लिए जाने जाते हैं. जी हां, उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, मनमर्ज़ियां, ब्लैक फ्राइडे और ऐसे ही कई फिल्मों का निर्देशन कर फैंस का दिल जीता हैं. बता दें की अपनी अगली फिल्म 'निशानची' लेकर आने वाले हैं जो 19 सितंबर 2025, को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. तो ऐसे में चलिए इस खबर में हम आपको बताते हैं अनुराग कश्यप की फिल्म और उनके बारे में कुछ बातें....

अनुराग कश्यप की क्राइम ड्रामा फिल्म

Advertisment

फिल्म 'निशानची' की कहानी जुड़वां भाई, भाईचारे, विश्वासघात, प्रेम और मुक्ति का सामना करते हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म जुड़वां भाई बबलू और डबलू के इर्द-गिर्द घूमती है. वहीं बात करें फिल्म की स्टारकास्ट कि तो, इसमें मोनिका पंवार, जिन्हें 'खौफ' सीरीज के लिए जाना जाता है, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा के साथ कई मजबूत स्टार्स नजर आने वाले है. इस फिल्म में बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे डेब्यू कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे है. 

वहीं कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप ने फिल्म 'निशानची' को लेकर कहा था कि, 'निशानची मेरी पूरी तरह से सलीम-जावेद शैली की फिल्म है. इसमें हीरो है, ड्रामा है और एक फिल्म का असली रूप है, मैंने इस पर 69 दिन बिताए हैं, और यह मेरी अब तक की सबसे लंबी और सबसे डिटेल्ड शूटिंग है.

अनुराग कश्यप की नेट वर्थ

अनुराग कश्यप सिर्फ फिल्मों के डायरेक्टर ही नहीं बल्कि प्रोड्यूसर, राइटर और एक्टर भी हैं. जानकारी के अनुसार उनकी नेट वर्थ लगभग 850 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है. बता दें कि कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, वेब-सीरीज़ और ब्रांड कोलैबोरेशन से आता है. वहीं उनकी गैंग्स ऑफ वासेपुर की सफलता के बाद नेट वर्थ की वैल्यू बढ़ती ही जा रही है.

ये भी पढ़ें: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर चला Mirai का जादू, कमा डाले इतने करोड़ रुपये

latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Nishaanchi anurag kashyap new film Anurag Kashyap Anurag Kashyap Film Nishaanchi
Advertisment