/newsnation/media/media_files/2025/09/13/mirai-box-office-collection-day-1-2025-09-13-10-54-35.jpg)
Mirai BOX Office Collection Day 1
Mirai BOX Office Collection Day 1: साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर तेजा सज्जा फिल्म 'मिराय' (Mirai) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया था तब से ही फैंस इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे और इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. वहीं अब लोगों का इंतजार खत्म हो चूका है. जी हां, फिल्म बीते दिन 12 सितंबर को रिलीज हो गई है. तेजा सज्जा स्टारर ‘मिराई’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. रिपोर्ट बताती हैं कि फिल्म का पहला दिन बेहद सफल रहा और इसे दर्शकों और फिल्मकारों से भरपूर सराहना मिली.
मिराय की दमदार बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मिराय ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है. ये आंकड़ा बताता है कि दर्शकों ये फिल्म काफी पसंद आई है. वहीं आपको बताते चलें कि, Baaghi 4 ने भी अपनी रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड 12 करोड़ से ओपनिंग की थी. ऐसे में तेजा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर इसे बराबर टक्कर दी है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने 7 दिन में 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.
राम गोपाल वर्मा ने की मिराय की तारीफ
वहीं आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में फिल्म मिराय और इसके लीड एक्टर तेजा सज्जा की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि, 'तेजा सज्जा, कार्तिक गट्टा और विश्वप्रसाद को एक और हिट देने के लिए शाबाशी दी जानी चाहिए. राम गोपाल वर्मा के अनुसार, बाहुबली के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म के लिए ऐसी प्रशंसा नहीं सुनी है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म का वीएफएक्स और नैरेटिव ग्रिप हॉलीवुड स्तर का है. फिल्म के प्रशंसकों ने भी वर्मा के इस ट्वीट से सहमति जताई. एक यूजर ने लिखा कि फिल्म वाकई हॉलीवुड के स्तर की लगती है, वहीं दूसरे यूजर ने ‘मिराय’ को अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म बताते हुए कलाकारों और निर्देशक की मेहनत की खुलकर सराहना की.
ये भी पढ़ें: गलती से प्रेग्नेंट हो गई थी 'Rise And Fall' की ये कंटेस्टेंट, शख्स को नहीं थी परवाह तो उठाया था ये बड़ा कदम