New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/10/xdoXscTKbytG8ADikygq.jpg)
Pawan Singh Bhojpuri Song
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Pawan Singh Bhojpuri Song
Pawan Singh Bhojpuri Song: इन दिनों लोगों के बीच भोजपुरी सिनेमा के गाने सिर चढ़कर बोल रहे हैं. हर कोई इन गानों को सुनना और इस पर थिरकना पसंद करता है. केवल यूपी, बिहार के लोग ही नहीं पूरे देश के लोग अब भोजपुरी गानों को सुनना पसंद करते हैं. यही वजह है कि आए दिन सोशल मीडिया पर ये गाने ट्रेंड करते रहते हैं. इन दिनों भोजपुरी स्टार पवन सिंह का भी एक गाना (Pawan Singh Bhojpuri Songs) खूब तहलका मचा रहा है. इस गाने में एक्टर के साथ-साथ एक्ट्रेस निधि झा का सिजलिंग अवतार भी फैंस को खूब पसंद आया.
भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है. यही वजह है कि एक्टर का कोई भी गाना आते ही सुपरहिट हो जाता है. लेकिन इस समय जो गाना सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है वो 5 साल पुराना है, लेकिन फैंस को इतना ज्यादा पसंद है कि आज भी इसे बार-बार देख रहे हैं. पवन सिंह और निधि झा (Nidhi Jha) का गाना 'ढिबरी में रहुए ना तेल' (Dhibari Me Rahue Na Tel) अब तक का सबसे हॉट गाना माना जाता है. गाने में कपल के बीच की कैमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. वहीं गुलाबी साड़ी में जिस तरह से निधि ने अपनी अदाएं दिखाई हैं, वो भी फैंस को खूब पसंद आई हैं.
निधि झा पवन सिंह कई गानों में एक साथ काम कर चुके हैं. लेकन फैंस को यह गाना काफी ज्यादा पसंद है. यही वजह है कि अब तक इसे 153 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है. बता दें, 'ढिबरी में रहुए ना तेल' गाना पवन सिंह की फिल्म क्रैक फाइटर का है, जिसे खुद एक्टर ने इंदु सोनाली के साथ मिलकर गाया है. गाने के बोल जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. हालांकि इस गाने की वजह से पवन सिंह विवादों में भी फंस गए थे. एक्टर पर गाने के चोरी करने का आरोप लगा था.
ये भी पढ़ें- हनीमून की रात पवन सिंह-मोनालिसा ने किया ऐसा रोमांस, देखकर फैंस में मची खलबली