/newsnation/media/media_files/2025/01/06/6UFpXBPtrhj7Dv1RHC6v.jpg)
Pawan Sing-Monalisa Romance: इन दिनों भोजपुरी गाने लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. हर कोई इन गानों पर थिरक रहा है, जिसके वजह से आए दिन ये गाने सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड करते हैं. इन दिनों भोजपुरी स्टार पवन सिंह का भी एक गाना (Pawan Singh Bhojpuri Songs) खूब गर्दा मचा रहा है. इस गाने में एक्टर के साथ मोनालिसा रोमांस करती नजर आ रही हैं. एक्टर की काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग है और लोग उनके गाने सुनना बेहद पसंद भी करते हैं.
दोनों के बीच दिखीं सिजलिंग कैमेस्ट्री
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा का गाना 'मुआई दिहला राजाजी (Muaai Dihala Rajaji)' में दोनों के बीच सिजलिंग कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है. ये गाने 10 साल पहले रिलीज किया गया था. लेकिन लोगों के बीच इसका क्रेज इतना ज्यादा है कि इसे आज भी धड़ल्ले से सुना जा रहा है. गाने में कपल की शादी हो गई है और हनीमून की रात दोनों के बीच जबरदस्त बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं. एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी पहने अपनी अदाओं से एक्टर को कायल कर दिया.
अब तक मिले इतने व्यूज
भोजपुरी फिल्म 'संईया जी दिलवा मांगेले' के गाने 'मुआई दिहला राजाजी' को कल्पना ने अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक राजेश गुप्ता ने दिया है और गाने के बोल विनय बिहारी ने लिखे हैं. अब तक इस गानो को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लगातार फैंस इसे आज भी सुन रहे हैं. वहीं, मोनालिसा की बात करें तो एक्ट्रेस अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं और हिंदी टीवी शोज में नजर आती हैं. वहीं, पवन सिंह राजनीति के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इन क्रिकेटर्स का हसीनाओं पर फिसला दिल, झटपट रचाई शादी, लेकिन पलभर में ही टूट गया रिश्ता