/newsnation/media/media_files/2025/09/20/pawan-singh-became-emotional-when-he-left-rise-and-fall-show-dhanashree-verma-had-crying-2025-09-20-14-13-03.jpg)
Power Star Pawan Singh Emotional While Leaving Rise and Fall
Power Star Pawan Singh Emotional While Leaving Rise and Fall: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' से अपने अचानक विदाई की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है. पवन सिंह, जो शो के अहम और लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक थे, उन्होंने देश और आने वाले चुनावों के प्रति अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता देते हुए शो को अलविदा कहने का फैसला किया.
उनकी विदाई इस सीजन के सबसे भावुक पलों में से एक बन गई, जब उनकी मां भी मंच पर पहुंचीं और दोनों की गले मिलते हुए भावुक तस्वीरों ने हर किसी का दिल छू लिया. कंटेस्टेंट्स और दर्शकों के लिए ये पल अविस्मरणीय बन गया.
पवन सिंह ने सभी गिले-शिकवे दूर किए
शो से विदा लेते समय पवन सिंह ने अपने साथी कंटेस्टेंट्स के साथ दिल से बातें साझा कीं. उन्होंने कहा, 'सारे भाई, मेरे सारे साथी दिल के करीब हैं. आप बहुत अच्छे हैं सर. ये गेम है यार, गेम चल रहा है. फिर बाहर मिलेंगे तो हाथ तो मिलाएंगे, गले भी लगाएंगे, बैठेंगे, खाएंगे, एन्जॉय करेंगे, घूमेंगे. जो भी हुआ, जैसा भी हुआ, अगर इंसान एक दूसरे के लिए हाथ बढ़ा दे तो उसे कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता.'
इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस अहाना कुमरा से बात करते हुए दिल से माफी भी मांगी, 'हर किसी से गलती होती है, चाहे आप हो या मैं, लेकिन अगर हाथ मिलाएंगे तो क्या खराब हो जाएगा. अगर आपको लगता है कि मेरी तरफ से कोई गलती हुई है, तो मैं आपसे दिल से सॉरी बोल रहा हूं. जब भी याद करो, मैं आ जाऊंगा.'
धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू
पवन सिंह की विदाई ने कंटेस्टेंट धनश्री वर्मा को भी भावुक कर दिया. उन्होंने कहा, 'पवन जी हमेशा सभी से बहुत सम्मान के साथ बात करते थे. उन्होंने लगातार घर में प्यार को जिंदा रखने की कोशिश की. हम उन्हें मिस करेंगे. उन्होंने हमारे साथ दो सप्ताह बिताए और दिखाया कि एक कठिन खेल भी अच्छे मन से खेला जा सकता है. पवन जी, अब मेरी तारीफ कौन करेगा? और चिंता न करें, एक दिन मैं साड़ी पहनूंगी, जैसा आपने चाहा था.'